60 वर्ष एवं अधिक उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी : सरकार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:14 IST2021-06-29T18:14:09+5:302021-06-29T18:14:09+5:30

About 49% of the population of 60 years and above received the first dose of Kovid-19 vaccine: Government | 60 वर्ष एवं अधिक उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी : सरकार

60 वर्ष एवं अधिक उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी : सरकार

नयी दिल्ली, 29 जून 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र की करीब 49 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है। यह जानकारी मंगलवार को सरकार ने दी।

इसने बताया कि 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग के करीब 59.7 करोड़ लोगों में से 15 फीसदी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

सरकार ने कहा कि देश में अभी तक कुल 33.1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

इसने बताया कि 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। एक मई से 24 जून के बीच 56 फीसदी खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 44 फीसदी खुराक शहरी क्षेत्रों में लगाई गई।

इसने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है जिनमें से 42 फीसदी लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। दस मई को कोविड-19 के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 85 फीसदी की कमी आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 49% of the population of 60 years and above received the first dose of Kovid-19 vaccine: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे