दिल्ली में रविवार को कोविड-19 टीके की करीब 10 हजार ख्रुराक दी गई

By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:51 IST2021-07-25T18:51:35+5:302021-07-25T18:51:35+5:30

About 10 thousand doses of Kovid-19 vaccine were given in Delhi on Sunday. | दिल्ली में रविवार को कोविड-19 टीके की करीब 10 हजार ख्रुराक दी गई

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 टीके की करीब 10 हजार ख्रुराक दी गई

नयी दिल्ली, 25 जुलाई दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की कुल 10,134 खुराक दी गई, जिन्हें मिलाकर अबतक राष्ट्रीय राजधानी में कुल 96 लाख खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी कोविन पोर्टल के हवाले से दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में केवल एक सरकारी केंद्र और 76 निजी केंद्रों पर टीके की खुराकें दी गईं। दिल्ली में शनिवार को टीके की कुल 69,893 खुराक दी गई थी, जिनमें से 21,253 लोगों को दूसरी खुराक दी गई जबकि 48,640 लोगों ने पहली खुराक ली।

दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक शहर में अब भी कोविशील्ड की 70,900 खुराक और कोवैक्सीन की 2,16,140 खुराक मौजूद है।

सरकार ने कहा कि कोवैक्सीन टीके के भंडार से केवल 20 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल पहली खुराक देने के लिए किया जा रहा है, बाकी को अनियमित आपूर्ति की वजह से दूसरी खुराक के लिए आरक्षित रखा जा रहा है जबकि कोविशील्ड टीके की खुराक का भंडार सीमित है। सरकार ने निर्देश दिया है कि 31 जुलाई तक कोविशील्ड टीके के भंडार का इस्तेमाल सभी केंद्रों पर केवल दूसरी खुराक में किया जाएगा।

बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 96 लाख खुराकें दी गई हैं, जिनमें 23,84,0746 दूसरी खुराक भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 10 thousand doses of Kovid-19 vaccine were given in Delhi on Sunday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे