फिल्म ‘दसवीं’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

By भाषा | Updated: February 22, 2021 20:37 IST2021-02-22T20:37:53+5:302021-02-22T20:37:53+5:30

Abhishek Bachchan to be seen opposite Yami Gautam and Nimrat Kaur in the film 'Tenth' | फिल्म ‘दसवीं’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

फिल्म ‘दसवीं’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

मुंबई, 22 फरवरी अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्दी ही यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ सामाजिक कॉमेडी फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आएंगे।

दिनेश विजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव इस फिल्म के निर्माता हैं। सोमवार को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी। इसका निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। इसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है जो इससे पहले ‘पिंक’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं।

निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर जैसे कलाकार हैं।

अभिषेक (45) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला ‘लुक’ साझा किया। इस फिल्म में वह गंगा राम चौधरी नामक एक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है।

अभिषेक की आने वाली फिल्मों में निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर ‘बॉब बिस्वास’ और ‘द बिग बुल’ शामिल है। ‘द बिग बुल’ शेयर कारोबारी हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhishek Bachchan to be seen opposite Yami Gautam and Nimrat Kaur in the film 'Tenth'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे