अभिनंदन की खानदानी परंपरा है मिग-21 विमान उड़ाना, पिता और दादा भी रहे जांबाज पायलट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 2, 2019 08:35 AM2019-03-02T08:35:52+5:302019-03-02T11:43:33+5:30

भारतीय और पकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान अभिनंदन के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था.

Abhinandan Varthman family tradition is to fly MiG-21 aircraft, father and grandfather ex IAF | अभिनंदन की खानदानी परंपरा है मिग-21 विमान उड़ाना, पिता और दादा भी रहे जांबाज पायलट

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान अपने साथियों के साथ (फाइल फोटो)

Highlightsअभिनंदन के खानदान का मिग 21 लड़ाकू विमान से काफी पुराना रिश्ता रहा है.अभिनंदन के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था.

मुंबई, 1 मार्च (एजेंसी): पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन के खानदान का मिग 21 लड़ाकू विमान से काफी पुराना रिश्ता रहा है. गौरतलब है कि भारतीय और पकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान अभिनंदन के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. हमले में उनका मिग-21 विमान भी चपेट में आ कर पाकिस्तान में गिर गया और जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया.

अभिनंदन परिवार के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पिता एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) सिंहकुट्टी वर्तमान भी मिग-21 उड़ा चुके हैं और वह भारतीय वायुसेना के 'टेस्ट पायलट' रहे हैं. वह पांच साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं. अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायुसेना में थे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 1969-72 के दौरान अभिनंदन के पिता के साथ पढ़ने वाले विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रकाश नावले ने बताया कि वह अभिनंदन से सबसे पहले तब मिले थे जब वह (अभिनंदन) तीन साल के बच्चे थे.

उन्होंने कहा, मैं और उनके पिता हैदराबाद के हकीमपेट में लड़ाकू प्रशिक्षण के लिए तैनात थे. नावले 1994 में भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए और फिलहाल नवी मुंबई में रहते हैं. नावले ने कहा, वर्तमान परिवार बहुत ही भला और सीधा सादा है और उनके घर पर हमने कई बार लजीज भोजन का आनंद लिया है. अभिनंदन के पिता एयर मार्शल वर्तमान भद्र पुरुष हैं. पेशे से डॉक्टर उनकी पत्नी शोभा भी एक बेहतरीन महिला हैं. अभिनंदन की बहन अदिति फ्रांस में रहती हैं और उनके पति एक फ्रांसीसी नागरिक हैं. अभिनंदन की पत्नी तन्वी पारवाह भी एयर फोर्स मेन विंग कमांडर रह चुकी हैं.

English summary :
Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman's family has a longstanding relation with the MiG-21 fighter aircraft. Significantly, during a clash between fighter aircraft of India and Pakistani Air Force, the MiG-21 Bison of Wing Commander Abhinandan Varthaman shot down Pakistani F-16 aircraft.


Web Title: Abhinandan Varthman family tradition is to fly MiG-21 aircraft, father and grandfather ex IAF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे