इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण अत्यंत चौंकाने वाली घटना : भारत

By भाषा | Published: July 22, 2021 11:11 PM2021-07-22T23:11:12+5:302021-07-22T23:11:12+5:30

Abduction of Afghan ambassador's daughter in Islamabad extremely shocking: India | इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण अत्यंत चौंकाने वाली घटना : भारत

इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण अत्यंत चौंकाने वाली घटना : भारत

नयी दिल्ली, 22 जुलाई भारत ने इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण को बृहस्पतिवार को ‘‘अत्यंत चौंकाने वाली’’ घटना करार दिया और कहा कि पीड़िता के बयानों से पाकिस्तान का इनकार करना ‘‘बहुत ही शर्मनाक’’ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस घटना में भारत का नाम घसीटे जाने पर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद पर भी प्रहार किया।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने इस्लामाबाद में अफगान राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया था और कई घंटों तक उसे बंधक बनाकर रखा था।

यह रेखांकित करते हुए कि यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ा मामला है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह अत्यंत चौंकाने वाली घटना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इसमें भारत का नाम लिया है, इसलिए मैं केवल यह कहना चाहूंगा कि उनके मापदंडों के हिसाब से भी, पीड़िता के बयानों से पाकिस्तान का इनकार करना बहुत ही शर्मनाक है।’’

बागची घटना के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग और हमारे कर्मियों की सुरक्षा का सवाल है, मैं विशिष्ट सुरक्षा संबंधी उपायों में नहीं जाना चाहूंगा।’’

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने मंगलवार को पुलिस के इस दावे को दोहराया था कि अलीखिल का अपहरण नहीं हुआ था। शेख ने अलीखिल से आग्रह किया कि जांच में शामिल हों। अहमद ने इस घटना को भारत की खुफिया एजेंसी से जोड़ने का भी प्रयास किया।

घटना के दो दिन बाद, अफगानिस्तान सरकार ने अपने कर्मियों की सुरक्षा चिंताओं के चलते इस्लामाबाद से अपने राजदूत और वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुला लिया था। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस पर गहरी चिंता जताते हुए घटना के बारे में पाकिस्तान के गृह मंत्री के बयान को ‘‘गैर पेशेवर टिप्पणी’’ करार दिया था।

इसने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस्लामाबाद में हमारे राजदूत की बेटी के अपहरण के सिलसिले में पाकिस्तान के गृह मंत्री द्वारा दिए गए गैरे पेशेवर बयानों पर एक बार फिर गहरी चिंता व्यक्त करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abduction of Afghan ambassador's daughter in Islamabad extremely shocking: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे