इस अस्पताल में हो रही है किफायदी दरों में सर्जरी, सरकारी अस्पतालों से हटेगी कतार?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2019 03:10 IST2019-01-26T03:10:24+5:302019-01-26T03:10:24+5:30

एक आम दर की बात करें तो भारत में गॉल्ब्लैडर की सर्जरी का 80,000 से 1 लाख तक है। 

AB hospital step for surgery | इस अस्पताल में हो रही है किफायदी दरों में सर्जरी, सरकारी अस्पतालों से हटेगी कतार?

सांकेतिक तस्वीर

एक सर्वे में ऐसा दावा किया गया है कि दुनियाभर के करीब 71% लोगों का भरोसा अस्पतालों और डॉक्टर से हट रह है। केवल भारत में हर साल तकरीबन 4 करोड़ सर्जरी संबंधित मामले लंबित रह जाते हैं। इतना ही नहीं, भारत में करीब 25 करोड़ लोग सर्जिकल इलाज से वंचित रह जाते हैं। ऐसे समय में एक नया हेल्थ केयर मॉडल आया है।

एबी अस्पताल की इस पहल के बारे में डॉक्टर सुदीप मित्तल, पंकज मित्तल और प्रीति नंदा सिब्बल ने बताया कि उनके हेल्‍थ-केयर मॉडल में उनका अस्पताल करीबन 70% कम दर के साथ सर्जरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ हीं सभी सह-संस्थापक तकनीक और हेल्थ के क्षेत्र को एक साथ जोड़ कर हेल्थ केर में रेवलूशन के साथ-साथ पारदर्शिता की भी बात करते हैं।

जिस समय सरकार के सामने आयुष्‍मान भारत को लागू करने की चुनौती है, उस समय में इस पहल की सराहना की जा रही है। इसमें हार्निया, गॉल्ब्लैडर, यूट्रस रिमूवल और बायोप्सी जैसी जनरल सर्जरी को केंद्र बनाकर मरीज के आने से लेकर जाने तक उसके केयर की वचनबद्धता है।

एक आम दर की बात करें तो भारत में गॉल्ब्लैडर की सर्जरी का 80,000 से 1 लाख रुपये तक है। लेकिन एबी अस्पताल इसे 21,800 रुपये में करा रहा है। अन्य हेल्थ केयर से हट कर इसका प्राइसिंग मॉडल एक दम अलग हे । मरीजों को केवल एक फिक्स प्राइस से ही गुजरना होगा चाहे अस्पताल में वे कितने भी दिन रुकें।

Web Title: AB hospital step for surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे