आप दिल्ली में भ्रष्टाचार व कूड़े को लेकर अभियान शुरू करेगी

By भाषा | Published: August 24, 2021 04:52 PM2021-08-24T16:52:48+5:302021-08-24T16:52:48+5:30

AAP will start campaign against corruption and garbage in Delhi | आप दिल्ली में भ्रष्टाचार व कूड़े को लेकर अभियान शुरू करेगी

आप दिल्ली में भ्रष्टाचार व कूड़े को लेकर अभियान शुरू करेगी

दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार और कूड़े के मुद्दे को उठाने के लिए सितंबर में "आप का विधायक आप के द्वार" अभियान शुरू करेगी।यहां संवादादाता सम्मेलन में आप नेता गोपाल राय ने कहा कि यह अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें पार्टी विधायकों के नेतृत्व में 2,500 सभाएं होंगी।उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए नगर निगमों में कथित भ्रष्टाचार के साथ-साथ शहर में कूड़े की समस्या के मुद्दे को उठाया जाएगा। अभियान के तहत आप विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को समझेंगे।राय ने कहा, “ 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी 272 वार्डों में अभियान की तैयारी की जायेगी।’’ दिल्ली में तीन --उत्तर, पूर्वी और दक्षिणी नगर निगमें हैं, जिनके लिए चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP will start campaign against corruption and garbage in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे