आप सांसद संजय सिंह ने जान से मारने की धमकी की बात कही, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:43 IST2021-11-26T23:43:50+5:302021-11-26T23:43:50+5:30

AAP MP Sanjay Singh spoke of death threats, case registered | आप सांसद संजय सिंह ने जान से मारने की धमकी की बात कही, मुकदमा दर्ज

आप सांसद संजय सिंह ने जान से मारने की धमकी की बात कही, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, 26 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को मोबाइल पर जान से धमकी मिलने की शिकायत पर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने ''भाषा'' को बताया कि सिंह को धमकी दिये जाने के मामले में गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया ।

आप सांसद ने शुक्रवार को ट्वीट किया,''मुझे जान से मारने की फिर धमकी मिली, शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं, कोई बात नही लेकिन मैं उन कायर गुंडो को बताना चाहता हूं कि मैं जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा। लखनऊ पुलिस इस नंबर का संज्ञान लें, इसी नंबर से काल आयी थी मेरे सहयोग अजीत पर काल डाइवर्ट थी ।''

सिंह ने जिस नंबर से धमकी मिली उसे भी साझा किया है। उन्होंने उप्र पुलिस से कहा है कि इस नंबर का संज्ञान ले।

पुलिस आयुक्त ठाकुर ने बताया, ''गोमतीनगर पुलिस थाने में आप सांसद संजय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं । उन्होंने जिस नंबर से धमकी मिलने की बात कही है, उसकी जांच की जा रही हैं ।''

बाद में सांसद सिंह ने ट्वीट किया, ''मुझे जान से मारने की धमकी के मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज ।''

सिंह ने टिवट के साथ गोमतीनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी की छायाप्रति भी नत्थी की है ।

गौरतलब हैं कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है । हाल ही में सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी । सिंह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई भी देने गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP MP Sanjay Singh spoke of death threats, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे