आप नेता ने गोवा के नेताओं को तीसरे दर्जे का बताया, मुख्यमंत्री सावंत बोले यह ‘भूमिपुत्रों’ का अपमान

By भाषा | Updated: July 27, 2021 00:34 IST2021-07-27T00:34:53+5:302021-07-27T00:34:53+5:30

AAP leader described Goa leaders as third class, Chief Minister Sawant said it was an insult to 'Bhoomiputras' | आप नेता ने गोवा के नेताओं को तीसरे दर्जे का बताया, मुख्यमंत्री सावंत बोले यह ‘भूमिपुत्रों’ का अपमान

आप नेता ने गोवा के नेताओं को तीसरे दर्जे का बताया, मुख्यमंत्री सावंत बोले यह ‘भूमिपुत्रों’ का अपमान

पणजी, 26 जुलाई आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गोवा के नेताओं को कथित तौर पर ‘तीसरे दर्जे’ का बताया। इसपर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैन की टिप्पणी मनोहर पर्रिकर और जैक सेक्वेरा जैसे भूमिपुत्रों का ‘अपमान’ है।

जैन ने यहां पर गोवा के अपने समकक्ष नीलेश कैब्राल के साथ सार्वजनिक बहस करते हुए कहा कि गोवा के नेता ‘तीसरे दर्जे’ के हैं और जनता से अपील की कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘पहले दर्जे ’ के नेताओं को चुने।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ आप हमेशा से ही निरंतर प्रदर्शन और नाटक के जरिये सस्ती राजनीति करते रहे हैं, लेकिन गोवावासियों को तीसरे दर्ज का नेता कहना भाउसाहेब बंदोडकर, जैक सेक्वेरा, मनोहर भाई पर्रिकर,राजेंद्र अर्लेकर या श्रीपद भाउ नाइक जैसे भूमिपुत्रों का अपमान है।’’

उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ आप राजनीति लाभ के उद्देश्य से हवा बनाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन गोवा आकर हमारे नेताओं का अपमान करना अस्वीकार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP leader described Goa leaders as third class, Chief Minister Sawant said it was an insult to 'Bhoomiputras'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे