वीडियो: 'आप इसके चक्कर में...', KCR के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बीच से उठकर जाने लगे नीतीश कुमार, भाजपा ने पूछा- क्या तेलंगाना सीएम अपना अपमान कराने पटना आए थे

By आजाद खान | Published: September 1, 2022 12:17 PM2022-09-01T12:17:49+5:302022-09-01T12:52:12+5:30

जब सीएम केसीआर से पत्रकारों द्वारा 2024 के पीएम उम्मीदवारी वाली सवाल पूछे गए तो इस पर सीएम नीतीश कुमार मंच से उठने लगे। ऐसे में सीएम केसीआर ने उन्हें रोका और बैठने को कहा था।

Aap is chakkar.. what CM Nitish Kumar KCR said question 2024 PM candidature bihar patna watch video | वीडियो: 'आप इसके चक्कर में...', KCR के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बीच से उठकर जाने लगे नीतीश कुमार, भाजपा ने पूछा- क्या तेलंगाना सीएम अपना अपमान कराने पटना आए थे

वीडियो: 'आप इसके चक्कर में...', KCR के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बीच से उठकर जाने लगे नीतीश कुमार, भाजपा ने पूछा- क्या तेलंगाना सीएम अपना अपमान कराने पटना आए थे

Highlightsसीएम नीतीश कुमार और केसीआ के पटना वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस की काफी चर्चा हो रही है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें सीएम नीतीश कुमार केसीआर से ऐसे सवालों को खारिज करने का आग्रह करते दिख रहे है।

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप को लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता बयान भी करते नजर आ रहे है। 

वीडियो में पत्रकारों द्वारा 2024 में पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पर सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर चर्चा हो रही है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तो इसे केसीआर का अपमान तक बता दिया है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो क्लिप में यह देखा जा सकता है कि पत्रकार 2024 में पीएम उम्मीदवारी को लेकर मंच पर बैठे सीएम नीतीश कुमार और केसीआर से सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार यह नहीं चाह रेह थे कि सीएम केसीआर इस पर जवाब दें और वे मंच से उठने लगे। सीएम नीतीश कुमार ने सीएम केसीआर को चलने को भी कहा तो केसीआर ने उनका हाथ पकड़ कर रोक लिया और कहा कि बैठिए। 

यही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने उनसे ऐसे सवालों को खारिज करने का भी आग्रह किया। आपको बता दें कि मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे। 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बताया इसे अपमान

इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे सीएम केसीआर का अपमान बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या सीएम केसीआर बेइज्जत होने के लिए पटना आए थे? 

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने प्रेस वार्ता के बुनियादी शिष्टाचार को भी पालन नहीं किया और सीएम केसीआर को अपनी बात रखने से रोका। इस घटना को लेकर बेजीपी नेता अमित मालवीय ने सीएम नीतीश कुमार को स्वयं अभिमानी बताया और कड़ी आलोचना भी की। 
 

Web Title: Aap is chakkar.. what CM Nitish Kumar KCR said question 2024 PM candidature bihar patna watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे