पंजाब चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2021 03:01 PM2021-11-12T15:01:03+5:302021-11-12T16:34:58+5:30

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

AAP announces first candidates list for 2022 Punjab assembly elections | पंजाब चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

पंजाब के लिए 'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को जारी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि ये किस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

जारी लिस्ट के मुताबिक कोटकपूरा सीट से कुलतार सिंह सांधवां एक बार फिर मैदान में होंगे। ये यहां के मौजूदा विधायक हैं। वहीं, बरनाला से भी पार्टी ने गुरमीत सिंह को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा जगरांव से सरवजीत कौर मनुके, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुधराम, गढ़शंकर से जय किशन रूडी, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, दिरबा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोरा, मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी को टिकट दिया गया है।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। इनमें से 6 विधायक अभी तक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

Web Title: AAP announces first candidates list for 2022 Punjab assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे