उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी मंगलवार को महत्वपूर्ण घोषणा करेगी : केजरीवाल
By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:33 IST2021-08-16T16:33:50+5:302021-08-16T16:33:50+5:30

उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी मंगलवार को महत्वपूर्ण घोषणा करेगी : केजरीवाल
नयी दिल्ली, 16 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड के लिए 17 अगस्त को बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करेगी जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कल उत्तराखंड जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी कल एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। यह घोषणा उत्तराखंड की प्रगति एवं विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।’’
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।
आप ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अपने चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे उठाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।