आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल

By भाषा | Updated: January 6, 2020 23:52 IST2020-01-06T23:52:23+5:302020-01-06T23:52:23+5:30

चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Aam Aadmi Party will contest Delhi Assembly elections on the basis of its work: Arvind Kejriwal | आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल

Highlightsआम आदमी पार्टी चुनावों के लिए तैयार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव हम अपने विकास कार्यों के आधार पर लड़ेंगे: अरविंद केजरीवालभाजपा और कांग्रेस के समर्थकों से भी आग्रह किया कि वो दिल्ली के लिए मतदान करें, ना कि अपने राजनीतिक दल के लिए: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी सरकार के कार्यों के आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 'सकारात्मक' अभियान चलाएगी। चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद सोमवार शाम को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों से राजनीतिक प्राथमिकताओं को किनारे कर दिल्ली के भले और विकास के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आप 'सकारात्मक अभियान' चलाएगी और अपने घोषणा पत्र के लिए विपक्षी दलों के सुझावों को भी स्वीकार करेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों के लिए तैयार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव हम अपने विकास कार्यों के आधार पर लड़ेंगे। दिल्ली के लोगों ने सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के ढांचे में सुधार को लेकर मतदान का निश्चय किया है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि पिछले पांच सालों में हमने बेहतर काम किया है तो आप हमें (आप) वोट दें। केजरीवाल ने कहा ‘‘अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें। यदि मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट ना दें।'

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों से भी आग्रह किया कि वो दिल्ली के लिए मतदान करें, ना कि अपने राजनीतिक दल के लिए। उन्होंने कहा 'हम भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों से भी मतदान के लिए कहेंगे। हम घर-घर जाएंगे और कांग्रेस व भाजपा के समर्थकों को हमें वोट देने का आग्रह करेंगे।'

केजरीवाल ने कहा 'हम एक सकारात्मक अभियान चलाएंगे, किसी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा 'अमित शाह जी (गृह मंत्री) ने अपने हालिया भाषण में मुझे अपशब्द कहे। मैं कुछ भी ऐसा नहीं करुंगा। हम किसी को अपशब्द नहीं कहेंगे।'

उन्होंने कहा कि 70 सालों में पहली बार लोग स्कूल और अस्पतालों के लिए मतदान करेंगे। हमारा पूरा अभियान एक 'सकारात्मक अभियान' होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोग आप सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए मतदान करेंगे। इससे पहले दिन में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आप सरकार के कार्यों के आधार पर लड़ा जाएगा।

केजरीवाल ने अपने अगले कार्यकाल के घोषणापत्र के लिए विपक्ष से भी सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम अपना घोषणापत्र जल्द जारी करेंगे और मैं भाजपा से भी आग्रह करता हूं कि वह भी इसके लिए अपनी दृष्टि हमारे साथ साझा करे, दिल्ली के विकास के लिए कदम सुझाए। हम उनके सभी सकारात्मक सुझावों को घोषणापत्र में शामिल करने के लिए तैयार हैं और हम उन पर अगले पांच सालों में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए काम करने के लिए हमे दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ-साथ सभी दलों का सहयोग चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 70 में से 67 सीटों का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ने का मन बना लिया है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी। 

Web Title: Aam Aadmi Party will contest Delhi Assembly elections on the basis of its work: Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे