जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने पर राज्यसभा में AAP ने किया समर्थन, अमित शाह ने मेज थपथपा कर किया स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 03:32 PM2019-08-05T15:32:52+5:302019-08-05T15:32:52+5:30

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। उन्होंन कहा की हम जम्मू कश्मीर के फैसले पर सरकार का समर्थन करते हैं। इससे हमें उम्मीद है कि राज्य में शांति और विकास होगा। 

Aam aadmi party support modi government decision on j&K article 370 in rajya sabha | जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने पर राज्यसभा में AAP ने किया समर्थन, अमित शाह ने मेज थपथपा कर किया स्वागत

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने पर राज्यसभा में AAP ने किया समर्थन, अमित शाह ने मेज थपथपा कर किया स्वागत

जम्मू-कश्मीर पर मोदी की सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। राज्यसभा में आप के सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि वहां मासूमों की हत्याएं बंद हो। 

राज्यसभा में अमित शाह ने मेज थपथपा कर आम आदमी पार्टी के समर्थन का स्वागत किया। सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में विकास होगा और शांति होगी। हम चाहते है कि वहां मासूमों की हत्याएं बंद हों।  

जम्मू कश्मीर पर सरकार के फैसले को हमारा समर्थन: केजरीवाल (दिल्ली सीएम) 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर पर फैसले का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि इससे राज्य में शांति आयेगी और विकास होगा।’’ केजरीवाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद के दोनों सदनों में बयान देने के कुछ समय बाद की।

AIADMK ने भी दिया समर्थन 

एआईएडीएमके सांसद ए नवनीतकृष्णन ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा सदन में पेश किए गए सारे विधेयकों का समर्थन कर रही है। 

YSRCP ने भी दिया सरकार का साथ 

वाईएसआरसीपी के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि धारा 370 वर्षों से देश को चुभ रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जम्मू-कश्मीर की समस्या का पूर्ण समाधान हो जाएगा। 

असम के राजनीतिक दल ने भी किया समर्थन 

असम के राजनीतिक दल बीपीएफ के राज्यसभा सांसद विश्वजीत दैमारी ने आर्टिकल 370 हटाने को जम्मू-कश्मीर और देश की सुरक्षा से जोड़ा और कहा कि यह उस राज्य के साथ-साथ देश के लिए भी जरूरी था। 

Web Title: Aam aadmi party support modi government decision on j&K article 370 in rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे