मानहानि मामले में लुधियाना की अदालत में पेश हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
By भाषा | Updated: September 7, 2021 18:08 IST2021-09-07T18:08:44+5:302021-09-07T18:08:44+5:30

मानहानि मामले में लुधियाना की अदालत में पेश हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
लुधियाना, सात सितंबर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा यहां दायर मानहानि के एक मामले में मंगलवार को अदालत के सामने पेश हुए। वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरसिमरन सिंह की अदालत में पेश हुए।
सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे जिसके बाद अदालत ने सोमवार को उनके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। मंगलवार को अदालत के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनके दादा की तेरहवीं होने के कारण वह सोमवार को अदालत में पेश नहीं हो सके थे।
अदालत ने सुनवाई के बाद सिंह को जमानत दे दी। वर्ष 2015 में एक रैली में कथित तौर पर सिंह ने मजीठिया के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद अकाली नेता ने उनके विरुद्ध 2016 में मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।