बीजेपी के गढ़ गुजरात में 'आप' सियासी पांव जमाने को तैयार, पार्टी से जुड़ेंगे हार्दिक समेत कई पाटीदार नेता!

By महेश खरे | Published: March 3, 2020 08:01 AM2020-03-03T08:01:23+5:302020-03-03T08:01:23+5:30

गोपाल राय पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं और हार्दिक पटेल से मिलेंगे. आंदोलन के कई नेता इस समय कांग्रेस या भाजपा में हैं, लेकिन ज्यादातर ये नेता वर्तमान पार्टी में अपनी उपेक्षा के कारण असंतुष्ट हैं.

Aam Aadmi party leader gopal rai gujarat visit, he will meet to Patidar leaders including Hardik Patel | बीजेपी के गढ़ गुजरात में 'आप' सियासी पांव जमाने को तैयार, पार्टी से जुड़ेंगे हार्दिक समेत कई पाटीदार नेता!

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) गुजरात की सियासत में पांव जमाने की तैयारी में है. इस साल के अंत में राज्य की स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव होने हैं और 'आप' इस मौके का फायदा उठाने का इरादा रखती है.

आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात की सियासत में पांव जमाने की तैयारी में है. इस साल के अंत में राज्य की स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव होने हैं और 'आप' इस मौके का फायदा उठाने का इरादा रखती है. 'आप' के नेता गोपाल राय जल्द ही गुजरात प्रवास पर आने वाले हैं. वे यहां 10-15 दिन रूककर पार्टी के लिए संभावनाएं तलाशेंगे.

सूत्रों के अनुसार राय, हार्दिक पटेल समेत पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं से मिलेंगे. आंदोलन के कई नेता इस समय कांग्रेस या भाजपा में हैं, लेकिन ज्यादातर ये नेता वर्तमान पार्टी में अपनी उपेक्षा के कारण असंतुष्ट हैं. ऐसे नेताओं को आम आदमी पार्टी अपने से जोड़ने का प्रयास सकती है. कुछ नेताओं से तो प्रारंभिक बातचीत हो भी चुकी है.

बता दें कि इससे पहले वर्ष-2014 में भी 'आप' नेतृत्व ने गुजरात चुनाव में भाग्य आजमाया था लेकिन उसे जनता ने खास तरजीह नहीं दी थी. अब दिल्ली के चुनावी संग्राम में भारी सफलता से उत्साहित 'आप' नेतृत्व ने गुजरात में अपनी जमीन तलाशने के इरादे से मैदान में उतरने का संकेत दिया है. 

Web Title: Aam Aadmi party leader gopal rai gujarat visit, he will meet to Patidar leaders including Hardik Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे