Aaj Ki Taja Khabar: साक्षी महाराज बोले- चीन में नॉनवेज के 170 आइटम, उसी से फैला कोरोना वायरस

By स्वाति सिंह | Updated: March 15, 2020 20:49 IST2020-03-15T10:11:24+5:302020-03-15T20:49:08+5:30

Aaj Ki Taja Khabar live update hindi samachar today breaking news hindi 15 march | Aaj Ki Taja Khabar: साक्षी महाराज बोले- चीन में नॉनवेज के 170 आइटम, उसी से फैला कोरोना वायरस

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।   

मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने पत्र भेजकर शनिवार मध्यरात्रि के आसपास कमलनाथ को ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि टंडन ने निर्देश दिए हैं, ''मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा और राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।'' वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या में इजाफा हुआ है। अबतक 93 लोग इसके संक्रमण में पाए गए हैं। 

देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।   

15 Mar, 20 : 08:19 PM

15 Mar, 20 : 07:27 PM

15 Mar, 20 : 07:26 PM

15 Mar, 20 : 06:22 PM

15 Mar, 20 : 05:11 PM

15 Mar, 20 : 05:03 PM

15 Mar, 20 : 05:03 PM

15 Mar, 20 : 04:01 PM

15 Mar, 20 : 02:48 PM

सिंधिया रविवार रात को आयेंगे भोपाल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के रविवार रात को भोपाल आने का कार्यक्रम है। सिंधिया के यहां आने के बाद उनके खेमे के बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के बागी विधायकों के भोपाल आने की संभावना है। मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च, सोमवार से शुरु होने वाला है। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को ही राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद सदन में शक्ति परीक्षण पर मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के बाद सिंधिया 13 मार्च की शाम को ही भोपाल से दिल्ली गए थे। सिंधिया के कट्टर समर्थन पंकज चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि सिंधिया का रविवार रात या सोमवार सुबह भोपाल आने का कार्यक्रम है, लेकिन उनके भोपाल आने के बाद के कार्यक्रम की जानकारी देने से चतुर्वेदी ने इंकार कर दिया।

15 Mar, 20 : 02:46 PM

कांग्रेस के 4 विधायकों का इस्तीफा, MLA विरजीभाई ठुम्मर ने बताया अफवाह

मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां 4 चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। ताजा जानाकारी के मुताबिक चारों विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप दिया है। वहीं, आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।    आज तक टीवी रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमाभाई पटेल, जीवी काकड़िया, मंगल गावित, प्रद्यूमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले दो विधायकों के इस्तीफे की खबर आ रही है।  वहीं, गुजरात कांग्रेस के विधायक विरजीभाई ठुम्मर ने दो पार्टी विधायकों द्वारा इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई इस्तीफा नहीं दिया है। विधायक सोमाभाई पटेल कल तक कांग्रेस के संपर्क में थे। वहीं, उन्होंने कहा कि मैंने कोशिश की लेकिन दूसरे विधायक जेवी काकड़िया से संपर्क नहीं हो पाया।

15 Mar, 20 : 02:45 PM

भूस्खलन में एक मकान ढहा

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन में एक मकान ढह जाने से पांच साल के लड़के समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की है जब लोधोमा इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मकान के पास से गुजर रही पानी की पाइपलाइन लीक होने के कारण मिट्टी के गीला होने से भूस्खलन हुआ।

15 Mar, 20 : 02:45 PM

जिला पंचायतों की निधि दोगुनी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला पंचायतों को दी जाने वाली निधि को दोगुना किए जाने की बात कही है। जिला पंचायत के चुनाव 22 मार्च को होने जा रहे हैं। दक्षिण गोवा के बोरिम गांव में शनिवार को एक चुनावी रैली में सावंत ने कहा कि मतदान के बाद निधि को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''जिला पंचायत एक महत्वपूर्ण संस्था है। जिला पंचायतों को सशक्त बनाने से राज्य में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। हमारी सरकार ग्रामीण विकास को लेकर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।''

 

15 Mar, 20 : 02:44 PM

तमिलनाडु में स्कूल बंद, कर्नाटक समेत इन 13 राज्यों में बच्चों के लिए उठाया गया ये कदम

बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और गोवा में स्कूल-कॉलेज बंद हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 22 मार्च और बाकी राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। भले ही सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हुए हैं लेकिन जहां-जहां भी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर जाना होगा। एग्जाम सेंटर पर प्रशासन सैनिटाइजर्स और मास्क की व्यवस्थाएं कर रही हैं या छात्रों से खुद लेकर आने के लिए कह रही हैं।

15 Mar, 20 : 02:43 PM

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने इसे पंजाब का ‘‘पुनरुद्धार तथा पुनजार्गरण’’ करने वाला मंच बताया। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने चैनल का नाम ‘जीतेगा पंजाब’’ रखा और ‘‘एक जैसी विचारधारा के लोगों’’ को चर्चाओं, साक्षात्कारों और विचारों के आदान-प्रदान के लिए आमंत्रित किया। सिद्धू के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘सिद्धू आसान/समझने योग्य तरीके से पंजाब के लोगों के साथ विचारों को साझा करने के लिए यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल आज ला रहे हैं...यह पंजाब को पुनरुद्धार तथा पुनजार्गरण की ओर प्रेरित करने वाला मंच है।’’

15 Mar, 20 : 01:19 PM

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31 लोग कोरोना से संक्रिमत हैं, जबिक दूसरे नंबर पर केरल में 22 लोग इस खतरानाक वायरस से संक्रमित हैं।

 

15 Mar, 20 : 01:18 PM

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने किया सवाल

मध्य प्रदेश में जारी सत्ता संकट के बीच अब गुजरात में राज्यसभा चुनाव में सियासी संकट के मद्देनजर गुजरात के विधायकों को भी राजस्थान के सुरक्षित गढ़ की शरण लेनी पड़ रही है. इन हालात पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल किया है कि- देश में लोकतंत्र कहां बचा है? 

उन्होंने ट्वीट किया- बीजेपी ने पूरे देश में जो हालात बना रखे हैं, उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले महाराष्ट्र के लोग आए थे, फिर एमपी के, अब गुजरात के आ रहे हैं. ये नौबत क्यों आ रही है? पूरे मुल्क में इतना आतंक का माहौल बना दिया है, कोई सरकार से असहमति व्यक्त करे तो वो देशद्रोही है. देश में लोकतंत्र कहां बचा है?

15 Mar, 20 : 11:17 AM

जयपुर से भोपाल आ रहे कांग्रेस विधायक, एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

15 Mar, 20 : 10:45 AM

इटली में बुरे हालात से गुजर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई नर्स की तस्वीर

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में स्वास्थ्य कर्मियों की दुर्दशा को बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें खुद को पूरी तरह ढके हुए और बेहद थकी नजर आ रही एक नर्स की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोई हुई दिख रही है। यह तस्वीर वायरस से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स एलीन पेग्लियारिनी की है।

15 Mar, 20 : 10:33 AM

कांग्रेस ने गुजरात के करीब 14 विधायकों को जयपुर भेजा

गुजरात कांग्रेस ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते शनिवार को उन्हें राज्य से बाहर पहुंचाना शुरू कर दिया और आज रात करीब 14 विधायकों का पहला समूह जयपुर पहुंचा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी अन्य विधायकों के रविवार को राजस्थान की राजधानी पहुंचने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 14 विधायकों को अहमदाबाद से एक विमान से जयपुर के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायकों को समूहों में जयपुर और अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा तथा कुछ विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए रूके रहेंगे।

15 Mar, 20 : 10:32 AM

जमीनी सीमाओं से आवाजाही पर रोक लगी

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर शनिवार को एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात्रि से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे। इन रास्तों के जरिए आने-जाने वालों की गहन मेडिकल जांच की जाएगी।

15 Mar, 20 : 10:32 AM

सरकार शवों की अंत्येष्टि के लिए दिशानिर्देश तैयार करने में जुटी

कोरोना वायरस से संक्रमित 68 वर्षीय एक महिला की दिल्ली में मौत होने के बाद उसकी अंत्येष्टि को लेकर हुए विवाद के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस का शिकार होने वाले लोगों के शवों की अंत्येष्टि के लिए दिशानिर्देश तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शव की अंत्येष्टि से कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है। लेकिन ऐसे में दिशानिर्देश इस गलत धारणा को खत्म करने के लिए और किसी मृतक से रोग के नहीं फैलने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पांच और राजस्थान एवं दिल्ली के एक-एक रोगी सहित जिन सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

15 Mar, 20 : 10:32 AM

ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंचे

कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविववार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया। ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया।’’ ईरान से भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार तड़के पहुंचा। 44 भारतीय श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शुक्रवार को ईरान से यहां पहुंचा था।

15 Mar, 20 : 10:31 AM

कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए जनजागरण अभियान चलायेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के लिये सोशल मीडिया के जरिये एक जनजागृति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पूनिया ने शनिवार को एक बैठक में पार्टी के नेताओं से कोरोना वायरस को लेकर एक जनजागरण मुहिम चलाने को कहा है। पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित इटली की एक महिला का स्वास्थ्य ठीक होना एक अच्छा संकेत है और यह सवाई मान सिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों की मेहनत का परिणाम है।

15 Mar, 20 : 10:31 AM

ऑस्ट्रेलिया दूसरे देशों से आने वाले लोगों को अलग करेगा

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए स्वयं पृथक रहना होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, “ हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलावों के लिए अभ्यस्त होने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे।

15 Mar, 20 : 10:31 AM

छत्तीसगढ़ में नक्सली दम्पत्ति ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में नक्सली दम्पत्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दम्पत्ति पर 13 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सली एरिया कमेटी के सचिव गैंदसिंह कोवाची (35) और उसकी पत्नी रमशीला धुर्वे (22) ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रमशीला धुर्वे पर पांच लाख रुपये और उसके पति गैंदसिंह कोवाची पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा और वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा आदिवासियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कोवाची के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

15 Mar, 20 : 10:31 AM

स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी संक्रमित

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। स्पेन ने यह घोषणा शनिवार देर रात तब की जब कुछ घंटे पहले उसने देश को लगभग पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था। सरकार ने एक बयान में बताया कि बेगोना गोमेज और उनके पति ठीक हैं तथा अपने आधिकारिक आवास पर हैं। स्पेन ने इटली की राह पर चलते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को एक तरह से बंद कर दिया है। वहां लोगों के काम पर जाने, चिकित्सीय सेवा लेने या भोजन खरीदने के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी है। स्पेन में शुक्रवार शाम तक कोरोना वायरस के 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है।

15 Mar, 20 : 10:30 AM

कोरोना वायरस: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संक्रमित नहीं पाए गए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी। ट्रम्प की शुक्रवार रात को कोरोना वायरस की जांच की गई थी। जांच के नतीजे 24 घंटे से कम समय में आ गए। राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन कोनले ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रीशम को शनिवार को दिए एक ज्ञापन में कहा, ‘‘पिछली रात कोविड-19 जांच के संबंध में राष्ट्रपति से गहन चर्चा करने के बाद वह जांच कराने के लिए राजी हो गए। आज शाम मुझे मालूम चला कि जांच के नतीजे में वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ रात्रिभोज करने के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।’’ अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूरोपीय देशों पर लगाए अपने यात्रा प्रतिबंध ब्रिटेन पर भी लागू कर दिए हैं।

15 Mar, 20 : 10:29 AM

ईरान से 230 से अधिक भारतीयों को निकाला गया

कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 230 से अधिक लोगों को लेकर आ रहे एयर इंडिया के दो विमान रविवार सुबह यहां पहुंचे और यात्रियों को जैसलमेर में भारतीय सेना के स्वास्थ्य केंद्र में पृथक रखा गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ईरान से कुल 234 भारतीयों को निकाला गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया के दो विमान से 236 लोग आज सुबह जैसलमेर पहुंचे।’’ जयशंकर ने बताया कि भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया। ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया।’’ कर्नल घोष ने कहा, ‘‘उन्हें जैसलमेर में भारतीय सेना के स्वास्थ्य केंद्र में अलग रखा गया है।’’

15 Mar, 20 : 10:28 AM

कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 218 भारतीय भारत पहुंचे : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

Web Title: Aaj Ki Taja Khabar live update hindi samachar today breaking news hindi 15 march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे