लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों, रेल की पटरियों और ट्रकों में प्रवासी श्रमिकों का आवागमन अभी भी देखा जा रहा है: केंद्रीय गृह मंत्रालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2020 22:07 IST

Open in App

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज 12वां दिन है। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 2649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81970 हो गई  है। इसमें एक्टिव कोरोना केस 51401 हैं। वहीं, 27919 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन-4 के साफ संकेत भी दे दिए हैं। दूसरी ओर सरकार आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए आर्थिक पैकज और राहत का ऐलान भी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों, फेरी वालों और छोटे किसानों के लिए अहम घोषणाएं की। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

15 May, 20 10:04 PM

कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के चलते अमेरिका में फंसे तीन सौ से अधिक भारतीय नागरिक विशेष विमान से भारत लौट रहे हैं जिनमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल हैं। अमेरिका से छठी और न्यू जर्सी शहर से दूसरी उड़ान से भारत वापस आ रहे यात्रियों को नयी दिल्ली और हैदराबाद ले जाया जाएगा। भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया ने अमेरिका और भारत के बीच नौ से 15 मई तक सात गैर-निर्धारित वाणज्यिक उड़ानें तय की थीं। न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नयी दिल्ली/हैदराबाद जाने वाले, एअर इंडिया के विमान ने तीन सौ से अधिक यात्रियों के साथ 14 मई को उड़ान भरी। अमेरिका से भारत की ओर आ रही यह छठी गैर-निर्धारित वाणज्यिक उड़ान है।

15 May, 20 10:03 PM

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू बंद के बीच विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए शुरू किए गए 'वंदे भारत अभियान' के तहत शुक्रवार को 333 लोगों को लंदन से यहां लाया गया। ये सभी एयर इंडिया के विमान से यहां पहुंचे। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि स्वेदश लौटने वालों में तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथानवास भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लौटने वालों में 202 पुरुष, 126 महिलाएं, पांच नवजात शामिल हैं। ब्रिटेन में फंसे लोगों को अब तक नौ विमानों से लाया गया है। कल रात फिलीपींस की राजधानी मनीला से कुल 167 यात्रियों को लेकर विमान यहां पहुंचा। इन यात्रियों में 110 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं। इन यात्रियों की कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने लिए गए हैं और इन्हें विभिन्न होटलों और शैक्षणिक संस्थानों में रखा गया है। नौ मई से अब तक लौटे 1,700 यात्रियों में से नौ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

15 May, 20 09:49 PM

पालघर जिले के विक्रमगढ़ इलाके में एक युवक ने अपनी बुजुर्ग महिला रिश्तेदार की हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। विक्रमगढ़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ कहासुनी के बाद प्रभु बारी (19) ने एक कुल्हाड़ी से हमला कर सीमा कृष्ण बारी (65) को घायल कर दिया। घटना बृहस्पतिवार तड़के की है। उन्होंने बताया, ‘‘महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।’’

15 May, 20 09:49 PM

सेना अपनी घुड़सवार इकाई 61वीं कैवलरी को एक बख्तरबंद रेजिमेंट में बदलने की योजना बना रही है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 61वीं कैवलरी की स्थापना 1953 में हुई थी और फिलहाल यह काफी हद तक एक रस्मी इकाई ही है। सूत्रों का कहना है कि सेना जयपुर स्थित 61वीं कैवलरी को बख्तरबंद रेजिमेंट में बदलने की तैयारी कर रही है और इसे टैंकों से सुसज्जित किया जा सकता है जिससे इसके मौजूदा रस्मी स्वरूप को बदलकर इसे युद्धक बल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बल के पास उपलब्ध घोड़ों से एक “अश्वारोही उत्कृष्टता” केंद्र बनाने की भी योजना है। सेना की इस घुड़सवार इकाई ने गणतंत्र दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया है। मौजूदा वक्त में रस्मी राष्ट्रपति के अंगरक्षक (पीबीजी) और 61वीं कैवलरी ही देश में स्थित घुड़सवार सैन्य इकाइयां हैं। ऐतिहासिक रूप से बात करें तो घुड़सवार इकाइयों ने निर्णायक लड़ाईयों में अहम भूमिका निभाई है जैसे 1918 में इज़राइल में लड़ी गई हाइफा की लड़ाई।

15 May, 20 09:29 PM

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को सभी यात्रियों के लिए ‘आरोगय सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य कर दिया है। सरकारी प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों को सह -यात्रियों से चार फुट की दूरी रखनी होगी, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनने होंगे, अपने हाथ लगातार धोने होंगे या उन्हें संक्रमण मुक्त करना होगा और अपने साथ हमेशा 350 मिलीलीटर की सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी। दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर ले जा सकता है। सरकारी प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘ घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा।’’

15 May, 20 09:28 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुड़गांव में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा एक मणिपुरी युवती से कथित तौर पर नस्ली दुर्व्यवहार और उसकी पिटाई किये जाने की खबरों को लेकर हरियाणा सरकार और गुड़गांव पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा है। आयोग ने खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि 20 वर्षीय युवती से पहले एक उम्रदराज महिला ने दुर्व्यवहार किया और उनके बीच कहा-सुनी शुरू होने पर भीड़ ने युवती को ‘‘कोरोना’’ कह कर पुकारा। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई इन खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया है कि रविवार दोपहर मणिपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ गुड़गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने नस्ली दुर्व्यवहार किया और उस पर नृशंस हमला किया। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह बहुत ही घिनौना है कि अपने ही देश के पूर्वोत्तर हिस्से की रहने वाली एक युवती से एनसीआर में एक स्थानीय परिवार ने नस्ली भेदभाव किया और उसकी पिटाई की।’’

15 May, 20 09:24 PM

कोविड-19 के खिलाफ जंग में केवल देश के वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान ही योगदान नहीं दे रहे हैं बल्कि स्कूली छात्र भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। किसी ने एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकने वाले वेंटिलेटर बनाए हैं तो किसी ने बिना छुए काम करने वाली दरवाजे की घंटी बनाई है। दिल्ली के शालीमार बाग के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र सार्थक जैन ने, बिना छुए ही बजने वाली दरवाजे की घंटी बनाई है। इसमें अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हुए हैं, जिसके चलते बाहर से आने वाले व्यक्ति को घंटी छूने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे कोरोना वायरस के प्रसार की गुंजाइश कम हो जाती है। सार्थक ने कहा कि दरवाजे की घंटी से वायरस के संक्रमण का खतरा होता है। हम दिन में जितने बार इसका इस्तेमाल करते हैं, उतने बार ही घंटी को छूना पड़ता है , इसलिए वायरस के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह घंटी 30 से 50 सेमी की दूरी के भीतर किसी व्यक्ति या वस्तु की उपस्थिति का पता लगा सकती है। इसके बाद, किसी व्यक्ति के बिना छुए यह खुद ही बज जाती है।

15 May, 20 09:22 PM

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 933 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 17,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 34 और लोगों की मौत हुई है। बीएमसी ने बताया कि आज दिन में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 334 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, अभी तक कुल 4,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीएमसी ने बताया कि 933 नए मामलों में से 231 ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट 11-12 मई को विभिन्न लैब से आयी है। मुंबई के धारावी इलाके में अभी तक कुल 1,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

15 May, 20 09:07 PM

कोविड-19 महामारी के कारण 25 मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से आवश्यक मामलों की सुनवाई कर रहे उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश पांच हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया और कहा कि न्यायालय में कामकाज 18 मई से 19 जून तक चलता रहेगा। पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को आई अधिसूचना के मुताबिक, शीर्ष न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से पांच जून तक चलना था। शीर्ष न्यायालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि पहले की अधिसूचना में आंशिक बदलाव किया गया है। यह फैसला शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीशों ने ऑनलाइन बैठक में लिया।

15 May, 20 09:07 PM

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन का असर जर्मनी की अर्थव्यवस्था पर अब दिखने लगा है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मार्च में समाप्त इस साल की पहली तिमाही में जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2.2 प्रतिशत की गिरावट अयी है। इससे पहले दिसंबर तिमाही में भी जर्मनी की जीडीपी आंशिक तौर पर कम हुई थी। इस तरह जर्मनी अब पूरी तरह से मंदी की चपेट में आ गया है। जर्मनी से पहले फ्रांस और इटली जैसी बड़ी यूरोपीय अर्थव्यवस्थाएं मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। संघीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों में कोरोना वायरस महामारी से हुई आर्थिक तबाही की शुरुआती झलकियां दिख रही हैं। संघीय सांख्यिकी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी अलबर्ट ब्राकमैन ने कहा कि 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बाद यह किसी तिमाही में जीडीपी में आयी दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। वैश्विक वित्तीय संकट के समय 2009 की पहली तिमाही में जर्मनी की जीडीपी 4.7 प्रतिशत कम हुई थी।

15 May, 20 09:06 PM

मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को 84 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,145 हो गये। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र मे मरने वालों की संख्या 53 है। उन्होंने बताया ,“बीएमसी के महामारी प्रकोष्ठ ने पिछले कुछ दिनों में स‍ंक्रमण से हुई मौतों की घोषणा आज की।” धारावी में 14 मई तक माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक 108 मामले पाए गए थे। भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की घनी आबादी के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करना और सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश लागू करना बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के लिए अपने आप में ही बड़ी चुनौती है।

15 May, 20 09:06 PM

नेहरू युवा केन्द्रों से जुड़े युवा स्वयं सेवक जिला प्रशासन की मदद से गरीब, मजदूर एवं निशक्तजन के मित्र बनकर मदद कर रहे हैं। स्वयं सेवक इन्हें भोजन के पैकट, सब्जियों की आपूर्ति के साथ ही राशन किट का वितरण कर रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने बताया कि राज्य के 24 जिलों में युवा स्वयं सेवक एवं युवा मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मजदूरों के मित्र बनकर मदद कर रहे हैं। राज्य में छह सौ से अधिक युवा मण्डल भोजन के दो लाख से अधिक पैकेट और राशन किट का वितरण कर चुके हैं। जैन ने बताया कि युवा मण्डल जरूरतमंदों और जिला प्रशासन के बीच सेतु का काम भी कर रहे हैं। राज्य के बाहर से आ रहे मजदूरों की स्क्रीनिंग, मास्क वितरण, अल्पाहार, भोजन-पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करौली में जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटी बैंक की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि सपोटरा की ग्राम पंचायत नरौली डांग रोटी बैंक के लिए नेहरू युवा मण्डल को प्रतिदिन दो सौ लोगों के लिए भोजन तैयार करके उपलब्ध करवा रहा है।

15 May, 20 08:43 PM

उत्तर प्रदेश में अपने अपने गृह जनपदों में पहुंचे दो लाख 62 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का आशा वर्कर ने सर्वेक्षण किया है और इनमें से 305 लोग कोरोना संक्रमण के लिहाज से किसी ना किसी लक्षण वाले मिले हैं । प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''एक व्यवस्था प्रवासी कामगारों के लिए की गयी है । आशा वर्कर उनके घर पर जाकर हालचाल पूछती हैं । सर्वेक्षण के आधार पर डाटा तैयार होता है और फिर उस पर आगे चिकित्सा विभाग कार्रवाई करता है । अब तक आशा वर्कर द्वारा दो लाख 62 हजार 638 प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है और 305 लोग किसी ना किसी लक्षण वाले मिले हैं, जिन्हें सर्दी, खांसी या सांस लेने में दिक्कत थी । उनके सैम्पल लेकर परीक्षण कराया जा रहा है ।'' उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 1871 मरीज अलग वार्ड में हैं जबकि 9911 लोग पृथक -वास केन्द्र में हैं ।

15 May, 20 08:43 PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे जिले में आलंदी और देहू से पंढरपुर के लिये पालकी शोभायात्रा पर फैसला 30 मई के बाद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र के सभी हिस्सों से लाखों श्रद्धालु ‘वारी’ (पदयात्रा) करते हुए सोलापुर जिला स्थित पंढरपुर स्थित विट्ठल मंदिर जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी का असर इस बार इस परंपरा भी पड़ता नजर आ रहा है। पुणे जिले के प्रभारी मंत्री ने यहां आलंदी, देहू और पंढरपुर मंदिरों के न्यासियों और जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। पवार ने कहा, ‘‘वरकरी संप्रदाय में वारी का विशेष और ऐतिहासिक महत्व है। यह सदियों पुरानी परंपरा है। हम अगले 15 दिनों में स्थिति की समीक्षा करेंगे और सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर 30 मई के बाद पालकी शोभायात्रा के बारे में फैसला लेंगे।’’ आलंदी मंदिर के एक प्रमुख न्यासी विकास धागे पाटिल ने कहा कि वे सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

15 May, 20 08:33 PM

कोरोना वायरस की महमारी से निपटने में कथित नाकामी को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच ऑस्ट्रिया की संस्कृति मंत्री उलरीके लुनसेक ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। लुनसेक ग्रीन पार्टी की सदस्य हैं और गठबंधन सरकार की कनिष्ठ सदस्य थीं। इस साल जनवरी में चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ के नेतृत्व में रूढ़ीवादी और उदारवादी ग्रीन धड़ों की गठबंधन सरकार बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाली वह पहली वरिष्ठ सदस्य हैं। ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी के मुताबिक लुनसेक ने सांस्कृति क्षेत्र में अंसतोष और निराशा को रेखांकित किया।

15 May, 20 08:32 PM

नोएडा के सेक्टर-150 में रहने वाले कैंसर से पीड़ित और कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये 71 वर्षीय एक व्यक्ति की दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 150 में रहने वाले 71 वर्षीय व्यक्ति कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए थे। जब उनकी कोविड-19 के लिए जांच की गई तो वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि आज उनकी दिल्ली के अस्पताल में ‘‘कई अंगों के काम नहीं करने’’ की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से गौतम बुध नगर जिले में यह चौथी मौत है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 169 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। उनमें से चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि 165 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

15 May, 20 08:32 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के 55 मामले दर्ज किये गए और 2,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आकंड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 51 मामले दर्ज किये गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 2,068 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 100 वाहन जब्त किये गए हैं। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को 282 आवाजाही पास जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने घरों से निकले लोगों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किये गए हैं। दिल्ली पुलिस 24 मार्च से अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये 1,65,635 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

15 May, 20 08:10 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में छह साल की एक बच्ची से बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की का पड़ोसी है और उसने रामराज इलाके में स्थित बच्ची के घर के पास उससे बलात्कार की कथित कोशिश की। पुलिस ने मामले में दर्ज शिकायत का जिक्र करते हुए बताया कि बच्ची ने जब मदद के लिये शोर मचाया, तब यह व्यक्ति भाग गया था।

15 May, 20 08:10 PM

कांग्रेस ने सी पी मित्तल और कुलदीप इंदौरा को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है जो मध्य प्रदेश के सह-प्रभारी होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मित्तल और इंदौरा की नियुक्ति की। कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ और हर्षवर्धन सपकल को सचिव के उत्तरदायित्व से मुक्त किया है। सुधांशु त्रिपाठी और संजय कपूर पहले की तरह बतौर सचिव मध्य प्रदेश का प्रभार संभालते रहेंगे। कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश के लिए महासचिव-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

15 May, 20 07:39 PM

MSME की नई परिभाषा से गोवा के लोगों को भी लाभ होगा। केंद्र सरकार द्वारा घोषित संबंधित पैकेज से गोवा में 20,000 से अधिक MSMEs को लाभ होगा: गोवा CM प्रमोद सावंत

15 May, 20 07:39 PM

किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए पशुधन और मत्स्य पालन आवश्यक हैं, इसके लिए आज 53 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, जिसमें 20 हजार करोड़ मत्स्य पालन के लिए और 33 हजार करोड़ डिजीज के लिए और प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित किए गए हैं : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

15 May, 20 07:38 PM

मखाना उत्पादन में बिहार पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है, ऐसे स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बिहार में जो ऐसे लोकल उत्पाद हैं उनको इससे एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिल पाएगा :बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

15 May, 20 07:38 PM

मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं,बधाई देता हूं। आज वित्त मंत्री निर्मला जी ने किसानों के लिए, मछली पालने वालों के लिए,पशुपालकों के लिए जो राहत की घोषणा की है वह सच में किसी क्षेत्र की हालत बदल कर रख देगी,1लाख करोड़ रुपये की सहायता से कृषि ढ़ांचे को लाभ मिलेगा:मध्य प्रदेशCM

15 May, 20 07:38 PM

मोदी सरकार का मानना है कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है। किसानों को दी गई अभूतपूर्व सहायता आज किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाती है। मैं इसके लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं: गृह मंत्री अमित शाह

15 May, 20 07:38 PM

मोदी जी की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, आज वित्त मंत्री के द्वारा जो घोषणा की गई है, मुझे इस बात की खुशी है कि बिहार के मखाना की ब्रांडिंग की जाएगी, मखाना उत्तर बिहार के कई जिलों में बड़े पैमाने पर होता है :बिहार कृषि मंत्री प्रेम कुमार

15 May, 20 07:16 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा में एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने से पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आगरा में टूंडला के भगवान आश्रम में अजय शर्मा (50) अपनी पत्नी निशा के साथ रहते हैं। वह बृहस्पतिवार की रात अपने कमरे में सोने गये थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह तेज विस्फोट के बाद अजय और उनकी पत्नी निशा झुलस गई। उन्होंने बताया कि निशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई।

15 May, 20 06:55 PM

कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने कागज बचाने के लिये रोजनामचा ऑनलाइन भेजे जाने और डिजिटल तकनीक अपनाने पर जोर दिया है। रोजनामचे में पुलिस थाने में दर्ज मामलों, मिलने वाली शिकायतों और थाने के कर्मियों द्वारा गिरफ्तार किये गए लोगों का विवरण होता है। पुलिस थाने का प्रभारी (एसएचओ) इसे हर सुबह संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को भेजता है। एसीपी इसे अपने जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजता है जो इसे अपने पुलिस रेंज के संबंधित संयुक्त आयुक्त को आगे भेजते हैं। श्रीवास्तव के तरफ से दिये गए आदेश में कहा गया, “रोजनामचा क्योंकि ऑनलाइन प्राप्त किया जा रहा है ऐसे में विशेष कारणों को छोड़कर, इनका प्रिंट न निकाला जाए। सभी रोजनामचा ऑनलाइन देखकर आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं। हम नई तकनीक को अपनाकर कागज बचा सकते हैं। सभी संबंधित लोगों को इसी के अनुरूप जानकारी दी जाए।” इस आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किये गए थे और यह पुलिस के सभी विशेष आयुक्तों और संयुक्त पुलिस आयुक्तों को प्रेषित था। कोरोना वायरस के मद्देनजर वरिष्ठों को रोजनामचा ऑनलाइन भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रोजनामचा को कागजरहित बनाना डिजिटाइजेशन की दिशा में एक और कदम है।

15 May, 20 06:55 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीति आयोग के एक सदस्य के कुछ हफ्ते पुराने एक बयान एवं ग्राफ का हवाला देते शुक्रवार को सरकार पर तंज कसा और कहा कि इस संस्था के जुड़े प्रतिभाशाली लोगों को उनकी बात याद दिलाना चाहते हैं। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘नीति आयोग के लोगों प्रवीण लोगों, आप लोगों ने फिर वही किया। मैं आपके उस अनुमान वाले ग्राफ के बारे आपको याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें कहा गया था कि सरकार की राष्ट्रीय लॉकडाउन की रणनीति से 16 मई के बाद कोरोना का कोई नया मामला नहीं आएगा।’’ खबरों के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य और कोरोना से जुड़े कार्य बल के प्रमुख वी के पॉल ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि कोरोना के मामलों के दोगुना होने में 10 दिन का समय लग रहा है। संभावना वाले ग्राफ के मुताबिक 3 मई से भारत में प्रति दिन 1,500 से अधिक नये मामले आने चाहिए थे और इस समय तक कोरोना मामलों की संख्या चरम पर होनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा था कि फिर मामले घटने शुरू होंगे और 12 मई तक 1000 मामले प्रतिदिन आयेंगे, जो 16 मई से घटने शुरू हो जाएंगे।

15 May, 20 06:54 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद इसके मामलों की संख्या 789 हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इस महामारी से 42 लोग स्वस्थ हुए है जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 431 हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी 328 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा में इस महामारी से अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।

15 May, 20 06:53 PM

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र को पत्र लिखकर लॉकडाउन को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। सोनोवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यों को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी और असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र को अवगत करा चुकी है। उन्होंने कहा, “हमने केंद्र से लॉकडाउन को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने की अपील की है। हमने इस बारे में अपने विस्तृत विचार उन्हें पहले ही भेज दिए हैं।” सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने बंद के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस पर विचार करने दिया जाए। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता।

15 May, 20 06:27 PM

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से एक लड़की की मौत हो गई। जिला नोडल अधिकारी डा. राम भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में कोरोना वायरस से यह पांचवीं मौत है। उन्होंने बताया कि इस वायरस से जान गंवाने वाली बल्लभगढ़ निवासी 17 वर्षीय यह लड़की कैंसर से भी पीड़ित थी। डा. भगत ने बताया कि दो दिन पहले ही लड़की की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 140 तक पहुंच गयी है।

15 May, 20 06:00 PM

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में सम-विषम योजना लागू थी, जिसके तहत दुकानें विषम तारीख पर बंद रहती हैं और सम तारीख पर कुछ घंटे के लिए खुलती हैं। औरंगाबाद नगर निगम आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने बताया कि संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर ने इस योजना को निलंबित करने का निर्णय किया है। पांडे ने ट्वीट किया कि रविवार रात तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और कार्यस्थल पर जाने के लिए मुहैया कराए गए ‘पास’ भी 17 मई तक रद्द कर दिए जाएंगे। इस दौरान केवल दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी। अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में 74 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह तक वायरस के मामले बढ़कर 823 हो गए थे।

15 May, 20 05:59 PM

हिमाचल प्रदेश से लद्दाख को जोड़ने वाला 490 किलोमीटर लंबा लेह-मनाली राजमार्ग 18 मई को यातायात के लिए फिर से खुलने की उम्मीद है क्योंकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीआरओ की हिमांक और दीपक परियोजनाओं के तहत 16,050 फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे और 17,480 फुट ऊंचे तांगलांग ला दर्रे से बर्फ साफ किया गया है। इन इलाकों से बर्फ साफ करना बहुत चुनौतीपूर्ण माना जाता है। अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में बर्फ का जमाव 35 फुट से अधिक था। अधिकारियों के अनुसार, बीआरओ कर्मियों के अथक प्रयासों के कारण राजमार्ग को पिछले साल की तुलना में एक महीने पहले ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

15 May, 20 05:46 PM

लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे लगभग 100 प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश -हरियाणा सीमा के साथ बहने वाली यमुना को पार कर शामली जिले में पहुंचे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए श्रमिक नदी पार कर बृहस्पतिवार रात को शामली के कैराना शहर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि जिला अधिकारियों ने उन्हें एक आश्रय गृह में भेज दिया है। कई अंतरराज्यीय सीमाएं सील होने के कारण श्रमिकों ने नदी को पार करने का फैसला किया। सीमाओं से अधिकारियों की अनुमति के बिना आवाजाही की अनुमति नहीं है। बुधवार और बृहस्पतिवार की रात को, पंजाब से बिहार में अपने घरों को जा रहे छह प्रवासी श्रमिकों की मुजफ्फरनगर में रोडवेज की चपेट में आने से मौत हो गई।

15 May, 20 05:38 PM

हरियाणा के चरखी दादरी में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। चरखी दादरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के चंपापुरी क्षेत्र निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाई गई 48 वर्षीय यह महिला 12 मई को मुंबई से लौटी थी। डा. शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में इस महामारी के चार मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक मरीज स्वस्थ हो चुका है।

15 May, 20 05:38 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रखरखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की। वित्त मंत्री ने यहां आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि इस कोष का इस्तेमाल शीत भंडारगृह, कटाई के बाद प्रबंधन ढांचे पर किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई) को संगठित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना की भी घोषणा की। यह योजना दो लाख एमएफई की मदद के लिए शुरू की जाएगी। इसके तहत क्लस्टर आधारित रुख अपनाया जाएगा। मसलन उत्तर प्रदेश के लिए आम, बिहार में मखाना, जम्मू-कश्मीर में केसर, पूर्वोत्तर के लिए बांस, आंध्र प्रदेश के लिए लाल मिर्च जैसे क्लस्टर बनाने की सुविधा के लिये इस कोष इस्तेमाल किया जायेगा। समझा जाता है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की वजह से इस कोष के जरिये नए बाजारों को भारतीय उत्पादों का निर्यात किया जाएगा।

15 May, 20 05:37 PM

उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में शराब की सरकारी दुकानों को खोलने का मार्ग प्रशस्त करते हुये शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय के आठ मई के आदेश पर रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के आधार पर इन दुकानों को बंद करने का आदेश राज्य सरकार को दिया था। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूति बी आर गवई की पीठ ने सरकारी फर्म तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की अपील पर वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के आठ मई के आदेश पर रोक लगायी। तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इस मामले में बहस करते हुये कहा कि शराब की बिक्री के बारे में उच्च न्यायालय को अपनी शर्ते नहीं लगानी चाहिए थीं। उनका तर्क था कि यह राज्य सरकार के नीति निर्धारण का विषय है और उच्च न्यायालय को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री के तरीके पर निर्णय लेना राज्य सरकार का विषय है और इस संबंध में उच्च न्यायालय निर्णय नहीं कर सकता है।

15 May, 20 05:28 PM

किसानों को प्रोसेसरों, एग्रीगेटर्स, बड़े रिटेलर्स, निर्यातकों के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जुड़ने के लिए एक सुविधाजनक कानूनी ढांचा बनाया जाएगा: वित्त मंत्री

15 May, 20 05:28 PM

वैश्विक महामारी से देश को उभारने के लिए जिस प्रकार के पैकेज की घोषणा की गई है,उसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं और वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, 20 लाख करोड़ का जो पैकेज आया है यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री

15 May, 20 05:28 PM

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन की अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है, और ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुकवार को विश्वास जताया कि 17 मई के बाद केंद्र 'कई चीजों' में ढील देने की घोषणा कर सकता है। येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा, 'केंद्र सरकार 17 मई के बाद बहुत सी चीजों में ढील देने जा रही है। हमें इसका इंतजार करना चाहिये ।' उन्होंने कहा, 'मेरे मुताबिक वे (केंद्र) हर चीज में ढील देंगे...पांच सितारा होटल जैसी चीजों या अन्य के लिये कुछ समय तक वह भले ही अनुमति नहीं दें, लेकिन अन्य चीजों के लिए वे अनुमति देने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि इंतजार करिये और देखिये । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन शुरूआत में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू किया गया था।

15 May, 20 05:27 PM

विभिन्न पोतों के चालक दल के करीब 150 से अधिक सदस्य जो शुक्रवार को गोवा लौटे हैं, को पृथक-वास में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी। पोतों पर काम करने के बाद गोवा लौटने वालों यह दूसरा जत्था है। पिछले महीने एक क्रूज के चालक दल के लगभग सौ सदस्य राज्य में लौटे थे। सावंत ने ट्वीट किया, “आज गोवा के 154 नाविकों को मुंबई बंदरगाह से सड़क के रास्ते गोवा लाया गया। हमारी सरकार केंद्र के विभागों के साथ समन्वय बनाकर लगातार काम कर रही है ताकि देश और दुनिया के विभिन्न भागों में फंसे गोवा के निवासियों को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।” राज्य सरकार ने इन चालक दल के सदस्यों के लिए पृथक-वास केंद्र बनाए हैं । यहां का खर्च ये खुद वहन करेंगे। सभी सदस्यों को कोविड-19 की जांच होने के बाद 14 दिन के लिए पृथक-वास में भेजा जाएगा।

15 May, 20 05:27 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बृहस्पतिवार की रात कोरोना वायरस से 10 लोग संक्रमित पाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इसमें पिलखुवा के एक ही परिवार के सात सदस्य हैं। इस परिवार में तीन लोग पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत गत सोमवार को गाजियाबाद में हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पत्नी ओर बेटे भी संक्रमित मिले हैं। इनका नोएडा कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है और जो सदस्य अब संक्रमित मिले हैं उनका इलाज यहां किया जा रहा है।

15 May, 20 05:27 PM

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,005 हो गयी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नए मामले आए हैं, उनमें पांच खगड़िया के और एक मामला सीवान का है। सभी नए मरीज वयस्क पुरुष हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल सात मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढ़ी जिले में एक—एक मरीज) की मौत हो चुकी है। राज्य में 22 मार्च को पहले दो मामले सामने आए थे और 19 अप्रैल तक ये मामले 100 से अधिक हो चुके थे। राज्य में ‘श्रमिक विशेष ट्रेन’ और अन्य वाहनों से प्रवासियों की वापसी के साथ ही संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार मई से 15 मई (सुबह 10 बजे) के बीच 358 प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि दो मई को पहली ‘श्रमिक विशेष ट्रेन’ राज्य के दानापुर पहुंची और तब से लेकर अब तक 2.46 लाख लोग राज्य आ चुके हैं। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले अधिकारियों पर भी वायरस का खतरा बना हुआ है। नालंदा में सेवारत 2017 बैच के आईएएस अधिकारी में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

15 May, 20 05:24 PM

आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के बाद प्रसंस्करण करने वालों तथा मूल्य श्रृंखला के अन्य भागीदारों पर भंडारण सीमा लागू नहीं होगी। राष्ट्रीय आपदा, भुखमरी जैसी आपात स्थितियों में ही भंडारण सीमा रहेगी : सीतारमण।

15 May, 20 05:24 PM

सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करेगी; अनाज, खाद्य तेलों, तिलहनों, दालों, आलू और प्याज को इस कानून के दायरे से नियमन मुक्त किया जायेगा।

15 May, 20 05:23 PM

सभी फलों और सब्जियों तक ऑपरेशन हरित के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष। परिवहन, भंडारण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी : सीतारमण

15 May, 20 05:06 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह के शुरू में कोरोनो वायरस लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत) के पैकेज की घोषणा की थी। इसमें मार्च में घोषित तीन महीनों के लिये गरीबों को खाद्यान्न और नकदी सहित 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विभिन्न मौद्रिक नीति उपायों के माध्यम से 5.6 लाख करोड़ रुपये का दिया गया प्रोत्साहन भी शामिल है। सरकार इस पैकेज के तहत अब तक दो किस्तों में 9.1 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुकी है। इन घोषणाओं में लघु एवं छोटी इकाइयों के लिये ऋण सुविधायें, किसानों को रियायती ऋण, एनबीएफसी और बिजली वितरकों को समर्थन आदि शामिल हैं। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है।

15 May, 20 05:06 PM

सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान सहकारी समितियों द्वारा प्रतिदिन 360 लाख लीटर दूध की बिक्री के साथ 560 लाख लीटर प्रति दिन दूध की खरीद की गयी। उन्होंने कहा कि कुल 111 करोड़ लीटर की अतिरिक्त खरीद की गयी, जिसके लिये 4,100 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया गया। इसके लिये डेयरी सहकारी समितियों को दो प्रतिशत ब्याज सहायता काी योजना क्रियान्वयन में लाई गई। उन्होंने कहा कि ब्याज सहायता से दो करोड़ किसान लाभान्वित होंगे और इससे बाजार में 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी पहुंचेगी।

15 May, 20 05:06 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों में बुनियादी संरचना तथा क्षमता निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में किसानों की मदद करने के लिये कई उपाय किये गये हैं। इनमें लॉकडाउन के दो महीनों के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 74,300 करोड़ रुपये की खरीद भी शामिल है। इसके साथ ही, पीएम किसान योजना के तहत 18,700 करोड़ रुपये की नकदी लाभार्थी किसानों को दी गई, वहीं फसल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया।

15 May, 20 05:05 PM

53 करोड़ पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिये 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर 13,343 करोड़ रुपये के कोष की शुरुआत होगी: सीतारमण।

15 May, 20 05:05 PM

वित्त मंत्री ने मत्स्यपालन, मछली उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये जरूरत ढांचागत सुविधाओं खड़ी करने के वास्ते 20 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की।

15 May, 20 04:58 PM

किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा; कृषि उत्पादों में अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू को डी-रेगुलेट किया जाएगा: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:58 PM

किसानों की उपज को अच्छा मूल्य उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त विकल्प प्रदान करने को एक केंद्रीय कानून तैयार किया जाएगा, जिससे बाधा रहित अंतरराज्यीय व्यापार और कृषि उपज के ई-ट्रेडिंग के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:57 PM

15,000 करोड़ रुपये का पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष स्थापित किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:56 PM

एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्रों, संग्रह, विपणन और भंडारण केंद्रों और मूल्य संवर्धन सुविधाओं से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना लागू की जाएगी; इससे 2 लाख मधुमक्खी पालनकर्ताओं की आय में वृद्धि होगी: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:56 PM

ऑपरेशन ग्रीन्स को टमाटर, प्याज और आलू (TOP) से सभी फलों और सब्जियों (TOTAL) तक बढ़ाया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:55 PM

किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा; कृषि उत्पादों में अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू को डी-रेगुलेट किया जाएगा: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:47 PM

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने एक गुजराती समाचार पोर्टल के संपादक पर देशद्रोह के मामले दर्ज करने और हिमाचल प्रदेश में छह पत्रकारों के खिलाफ कथित तौर पर दस प्राथमिकियां दर्ज करने की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां ‘‘हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं पर धब्बा’’ है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पत्रकारों के खिलाफ ‘‘दुर्भावना से की गई कार्रवाइयों’’ को देखते हुए इसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से अपील की है कि ‘‘कार्यवाहियों में शुचिता’’ के लिए वे दखल दें। पीसीआई ने कहा, ‘‘हाल में मीडियाकर्मियों के खिलाफ जो निंदनीय पुलिस कार्रवाइयां हुई उसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सत्तारूढ़ दलों की मिलीभगत थी।’’

15 May, 20 04:46 PM

वित्त मंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों को औपचारिक बनाने के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की है इससे करीब दो लाख सूक्ष्म खाद्य इकाइयों को लाभ मिलेगा

15 May, 20 04:44 PM

वित्त मंत्री ने शीत भंडारण संयंत्रों, यार्ड जैसी बुनियादी संरचनाओं के निर्माण के लिये एक लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी संरचना कोष बनाने की घोषणा की।

15 May, 20 04:44 PM

सरकार ने समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी। इस कार्यक्रम से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:44 PM

खुरपका-मुंहपका और ब्रुसेलोसिस के लिए 13,343 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया :निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:43 PM

हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं; अगले 2 वर्षों में 10,00,000 हेक्टेयर जमीन को कवर किया जाएगा: वित्त मंत्री सीतारमण

15 May, 20 04:31 PM

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने की अपील की है। सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को लिखे पत्र में हर्षवर्धन ने कहा कि धूम्ररहित तंबाकू खाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत होती है और इससे कोविड-19, टीबी, स्वाइन फ्लू, इन्सेफ्लाइटिस आदि फैलने का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘ धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों से अस्वच्छ वातावरण पैदा होता है और बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता है। खुदरा दुकानें, जहां यह धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती है, वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं और इससे भी कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ता है।’’ केन्द्रीय मंत्री ने 11 मई को लिखे पत्र में तंबाकू के उपयोग को विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी लोगों से धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों का सवेन करने से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर उसे ना थूकने की अपील की है। हर्षवर्धन ने कहा कि चबाने वाले तंबाकू उत्पादों और सुपारी से लार का उत्पादन बढ़ जाता है, जिसे थूकने को मन करता है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ता है।

15 May, 20 04:30 PM

लॉकडाउन अवधि के दौरान दूध की मांग 20-25% कम हो गई। 2020-21 में डेयरी सहकारी समितियों को 2% प्रति वर्ष दर से ब्याज उपदान प्रदान करने की नई योजना लाई गई है। इस योजना में 5000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी से 2 करोड़ किसानों को लाभ होगा: वित्त मंत्री

15 May, 20 04:30 PM

सरकार तुरंत किसानों के लिए फार्म गेट के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने जा रही है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:30 PM

सरकार माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आई है :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:29 PM

''किसानों के पास भंडारण की कमी और मूल्य संवर्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। जिससे कोल्ड चैन के साथ फसल कटाई के बाद की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।''

15 May, 20 04:29 PM

घुसपैठ की आशंका के बारे में भारतीय तटरक्षक बल से मिली खुफिया सूचना के बाद गुजरात में मछुआरों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या नौका देखने पर उनके बारे में अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा गया है। बृहस्पतिवार को मछुआरों के संघों को लिखे पत्र में, मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक के पोरबंदर स्थित कार्यालय ने कहा कि तटरक्षक बल ने एक खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि मई में राष्ट्र-विरोधी तत्त्व तट के पास हमला करने या घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। इन सूचनाओं के मद्देनजर, विभाग ने मछुआरों को सतर्क रहने और तट के पास किसी भी लैंडिंग स्थान के पास कोई संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या नाव दिखने पर स्थानीय समुद्री पुलिस या तटरक्षक बल को सूचित करने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि मछुआरे समुद्री पुलिस और तटरक्षक बल के टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। विभाग ने नौका मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि मछुआरे अपने पहचान पत्र साथ रखें और अपने मूल दस्तावेजों के साथ समुद्र में जाएं।

15 May, 20 04:29 PM

हिमाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ ही शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। मरीज हाल ही में पंजाब के मोहाली से उना लौटा था और उसे पृथक-वास में रखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 के औचक नमूनों की जांच में व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इस नए मामले के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 76 हो गई है और अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में 34 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 39 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कांगड़ा में 13, चंबा में छह, हमीरपुर में पांच, बिलासपुर में चार, उना और-सिरमौर में दो-दो, मंडी और शिमला में एक-एक व्यक्ति संक्रमण से पीड़ित है।

15 May, 20 04:28 PM

देश का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन रहने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह लगातार चौथा साल होगा जबकि देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन होगा। यह पिछले फसल वर्ष की तुलना में 1.04 करोड़ टन अधिक हो गा। फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई से जून) के दौरान धान, गेहूं, मोटे अनाज, तिलहन और कपास का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय ने तीसरा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल के 28.52 करोड़ टन के उत्पादन से करीब 1.04 करोड़ टन अधिक होगा। अग्रिम अनुमान के अनुसार धान का उत्पादन रिकॉर्ड 11.79 करोड़ टन और गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 10.71 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

15 May, 20 04:25 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये की कृषि उपज की खरीद की गई।

15 May, 20 04:23 PM

'पिछले छह साल से किसानों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को बाढ़, सूखे के समय उनके नुकसान की भरपाई हो रही है।''

15 May, 20 04:23 PM

'न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74,300 करोड़ रुपये किसानों की फसल की खरीद के लिए दिए गए हैं। PM-KISAN योजना के तहत किसानों को 18,700 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। पीएम फासल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं।''

15 May, 20 04:23 PM

15 May, 20 04:22 PM

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोलपुर ओवर ब्रिज के निकट हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो युवक कानपुर से बिहार के गोपालगंज मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि इसी दौरान मोटरसाइकिल की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें चालक रंजन शाह (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक सुरक्षित बच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाह बिहार के गोपालगंज जिले के महारानी गांव का रहने वाला था। वह अपने मित्र के साथ घर लौट रहा था।

15 May, 20 04:21 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान दिया जायेगा।

15 May, 20 04:21 PM

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कृषि किसान केंद्रित नहीं होगी तो बात अधूरी रह जाती है

15 May, 20 04:21 PM

भारत की आबादी का ज्‍यादातर हिस्‍सा कृषि पर निर्भर है. भारतीय किसानों को इस बात का श्रेय दिया जा सकता है कि इन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत को खाद्यान्‍न क्षेत्र में संपन्‍न बनाया.

15 May, 20 04:20 PM

वित्त मंत्री ने कहा, 'कृषि क्षेत्र के लिए आज 11 कदमों की घोषणा की जाएंगी, जिनमें से आठ कदम बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए होंगे, शेष तीन प्रशासनिक कदम होंगे.'

15 May, 20 04:20 PM

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दो लाख करोड़ रुपये

15 May, 20 04:20 PM

किसानों के खातों में दो माह में 18 हजार 700 करोड़ डाले, दो माह में किसानों की मदद के लिए कई कदम उठाए. 74 हजार 300 करोड़ रुपये की फसल खरीद हुए.

15 May, 20 04:19 PM

मैं आज 11 उपायों की घोषणा करूंगा, जिनमें से 8 बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित हैं, जबकि बाकी 3 शासन और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित होंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:19 PM

लॉकडाउन अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की गई; पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया: #COVID19 के दौरान कृषि क्षेत्र के लिए उठाए अतिरिक्त कदमों पर निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:17 PM

अरुणाचल प्रदेश में एक पूर्व विधायक और 10 अन्य लोगों की हत्या के सिलसिले में वांछित एनएससीएन (आईएम) के एक उग्रवादी को लोंगडिंग जिले में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित कुमार शर्मा ने बताया जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना के जवानों ने स्वघोषित 'सार्जेंट मेजर' पुमान वांगसु नामक उग्रवादी को जिले के लोंगफोंग गांव के पास एक जंगल से पकड़ा। एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने गांव के करीब स्थित जंगल में एक अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान सैनिकों ने उग्रवादी को पकड़ा, जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को आगे की जांच के लिए लोंगडिंग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। एक अन्य मामले में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 मई को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले से नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (खापलांग-कितोवी) के स्व-घोषित कॉर्पोरल को गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया कि तोनलांग पंगथा नामक उग्रवादी को असम राइफल्स और चांगलांग जिला पुलिस की एक संयुक्त अभियान के दौरान सांखा हावी के पास गिरफ्तार किया गया था।

15 May, 20 04:16 PM

गौतम बुद्ध नगर जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शुक्रवार से सभी राशन कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चना नि:शुल्क दिया जा रहा है। नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के मद्देनजर सुबह से ही जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर लंबी कतारें लगी हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को खाद्यान्न की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक राशन कार्ड धारक को पांच किलोग्राम चावल तथा एक किलोग्राम चना नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत शुक्रवार को जिला आपूर्ति विभाग ने राशन बांटने का काम शुरू कराया है। चौहान ने बताया कि यहां राशन की सभी दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राशन वितरित किया जा रहा है। राशन विक्रेताओं को संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सभी राशनकार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। नि:शुल्क राशन मिलने की सूचना पाकर भारी संख्या में श्रमिक सुबह से ही राशन की दुकानों पर कतार में खड़े हो गए। कई जगह अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

15 May, 20 04:15 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि आज के ऐलान किसानों से जुड़े होंगे. 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे पर होंगे.

15 May, 20 04:15 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे, छोटे और मंझोले किसानों के पास 85 फीसदी खेती है.

15 May, 20 04:12 PM

आज की घोषणाओं में कृषि पर बात की जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

15 May, 20 04:09 PM

15 May, 20 04:08 PM

पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले के मामूरा गांव में सात वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में 19 वर्षीय किशोर को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले सोनू ने बृहस्पतिवार रात को कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

15 May, 20 04:06 PM

15 May, 20 04:02 PM

आज CM ने आदेश दिए हैं कि सभी जिला स्तर के जिलाधिकारी, जिले के पुलिस अधिकारी ड्राइव चलाएं और जो लोग पैदल चल रहे हैं, साईकिल से चल रहे हैं या ट्रक पर चढ़ गए हैं,उनको भोजन कराएं और उन्हें क्वारंटाइन केंद्र ले जाकर घर तक भेजने की व्यवस्था करें:यूपी अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

15 May, 20 04:02 PM

अब तक कुल 626 ट्रेनों की सहमति हमनें दी है, जिनमें से 380 ट्रेनें आ चुकी हैं, लगभग 250 और ट्रेनों की सहमति दी गई है :उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

15 May, 20 03:53 PM

मणिपुर के पूर्वी इम्फाल जिले में एक सामुदायिक पृथक केंद्र को वहां रह रहे मरीज के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है। पूर्वी इम्फाल की उपायुक्त रंगीताबाली वाइकहोम ने कहा कि निर्देशित पृथक केंद्र जामिया गलीना अजीज बालिका विद्यालय को मणिपुर महामारी बीमारी कोविड-19 नियमन 2020 के तहत ‘‘निरुद्ध क्षेत्र’’ और इमारत को “पूरी तरह सील” घोषित किया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “उक्त इमारत को पूरी तरह सील कर दिया गया है और किसी भी नियंत्रण कार्य का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/ संस्थान/ संगठन को लेकर माना जाएगा कि उसने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध किया है।” इसमें कहा गया कि लोगों का इमारत में प्रवेश प्रतिबंधित है। केंद्र में पृथक-वास में रखा गया 31 साल का युवक 13 मई से यहां रह रहा था और बृहस्पतिवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया।

15 May, 20 03:53 PM

ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के कस्बा दादरी में शुक्रवार की दोपहर फल के एक गोदाम में आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा दादरी में इमरान कुरैशी के फल गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में गोदाम में रखे फल तथा लकड़ी की पेटियां जलकर खाक हो गई। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

15 May, 20 03:38 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया गया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने तबलीगी जमात के उन सदस्यों को रिहा करने का फैसला किया है जिन्होंने आवश्यक पृथक-वास अवधि पूरी कर ली है और जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं। एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह हलफनामा दिया गया। याचिका में मांग की गई थी कि तबलीगी जमात के करीब 3300 सदस्यों को रिहा किया जाए जिन्हें करीब 40 दिनों से अलग-अलग पृथक-वास केंद्रों में रखा गया है और कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है। मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वे याचिका को वापस लेना चाहते हैं क्योंकि दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के ऐसे सदस्यों को रिहा करने का निर्णय कर लिया है जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।

15 May, 20 03:27 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने केन्द्र सरकार को बहुत पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि उसने खाड़ी समेत दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए इंतजाम कर लिए हैं। विदेशों से किसी भी विशेष विमान के पश्चिम बंगाल नहीं आने को लेकर केन्द्र द्वारा लगाए गए आरोपों के एक दिन बाद यह बयान आया है। राज्य के गृह विभाग ने ट्वीट किया ‘‘ पश्चिम बंगाल राज्य सरकार विभिन्न देशों में फंसे हमारे लोगों को वापस लाने को इच्छुक है और काफी समय पहले भारत सरकार को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके साथ वापस आने वाले लोगों को पृथक रखने के इंतजाम की भी जानकारी दी थी। पत्र संलग्न है। बंगाल विमानों का इंतजार कर रहा है।’’ पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बृहस्पतिवार रात कहा था कि केन्द्र ने विदेशों से आ रहे विमानों के बंटवारे को लेकर भेदभाव किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव पार्थ चटर्जी के इस आरोप के जवाब में कहा था कि वह राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करता है और केन्द्र का वंदे भारत मिशन सभी फंसे हुए भारतीयों के लिए है। सरकार ने कोरोना वायरस पाबंदियों के चलते विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया था।

15 May, 20 03:12 PM

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्य और जिला स्तर पर दो समितियों का गठन किया है। सरकार के अनुसार भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के प्रतिनिधियों और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता के बीच एक बैठक के बाद गुरुवार को समन्वय पैनल गठित करने का निर्णय लिया गया। 14 मई को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया कि समितियां महामारी को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों और चिकित्सा दिशा-निर्देश संबंधी सभी जानकारियों को उपलब्ध कराए जाने संबंधी सरकार के सभी फैसलों को क्रियान्वित करने का काम करेंगी। पैनल यह भी जांच करेंगे कि निजी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट, दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराए जाते हैं या नहीं। जीआर में कहा गया कि समितियां यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएंगी कि चिकित्सा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए और उनके साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया जाए। 14 मई तक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 27,524 मामले हो चुके हैं।

15 May, 20 03:11 PM

विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान हासिल की गई बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे टूटकर 75.58 के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशक राजकोषीय राहत पैकेज की अन्य घोषणाओं का इंतजार कर रहे थे और इसके चलते वित्तीय बाजारों में बढ़ते जोखिमों के बीच रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.51 पर खुला, लेकिन शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और 75.58 के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे कम है। कारोबारी सत्र के दौरान रुपये ने 75.45 के ऊपरी स्तर और 75.59 के निचले स्तर को छुआ। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 75.56 के स्तर पर बंद हुआ था।

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है