लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: शोपियां में मुठभेड़ जारी, सेना ने ढेर किए 5 आतंकी

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2020 17:44 IST

Open in App

भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के खत्म होने के बाद सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है। आज इसका सातवां दिन है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें दी जा रही हैं। सरकार ने इसी के तहत बेहद संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों को आठ जून से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग जोन और बच्चों के खेलने के स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2,46,628 हो चुकी है। इसमें 1,20,406  सक्रिय मामले हैं और 1,19,293 ठीक हो चुके हैं।  कोरोना से मरने वालों की संख्या  6,929  हो चुकी है। 

तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

07 Jun, 20 05:41 PM

Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में मुठभेड़ समाप्त, सेना ने ढेर किए 5 आतंकी

सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां में पांचआतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अभी जारी है। दो से तीन और आतंकियों के घेरे में होने की खबर है। पत्थरबाजों को घटनास्थल पर एकत्र होने से रोकने की खातिर अतिरक्ति फोर्स तैनात की गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और पांच आतंकियों को मार गिराया।

07 Jun, 20 04:32 PM

अमित शाह ने कहा- बिहार की जनता ने मोदी की झोली को पहले भी वोटों से भरा है, आगे भी भरेगा 

07 Jun, 20 02:56 PM

मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद खोला जाएगा। रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है। 

07 Jun, 20 01:02 PM

दिल्ली: शराब पर लगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स खत्म करेगी केजरीवाल सरकार

 दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 जून 2020 से सभी श्रेणियों की शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर लगाए गए 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है। 

07 Jun, 20 12:32 PM

दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पताल दिल्ली के लिए आरक्षित रहेंगे, दिल्ली सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने कहा, दिल्ली सरकार के 10,000 बेड हैं, केंद्र सरकार के भी 10,000 बेड हैं। कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिज़र्व होने चााहिए, केंद्र सरकार के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे। कुछ निजी अस्पताल ऐसे हैं जो खास किस्म की सर्जरी करते हैं जो सर्जरी बाकी देशभर में उपलब्ध नहीं है। ऐसे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहेंगे।

07 Jun, 20 12:11 PM

हम कल से दिल्ली के बॉर्डर खोल रहे हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

07 Jun, 20 12:08 PM

पिछले 24 घंटों में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव- महाराष्ट्र पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस ने कहा, पिछले 24 घंटों में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,562 हो गई है, मौतों का आंकड़ा 33 है। 

07 Jun, 20 11:09 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले, कुल संख्या 10,385 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं, राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,385 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 234 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,545 है। 

07 Jun, 20 11:05 AM

देश में कल से धार्मिक स्थल खुल रहे हैं, दिल्ली में तैयारी पूरी, मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए

दिल्ली: अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद देश में कल से धार्मिक स्थल खुल रहे हैं। इसके लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में तैयारियां कर ली गई हैं, मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए हैं।

07 Jun, 20 11:02 AM

राजस्थान: महाराणा प्रताप की मूर्ति के उद्घाटन समारोह में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस विधायक भी थे शामिल

राजस्थान के बारां जिले में कल (6 जून)  एक गांव में स्थित प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया। समारोह में कांग्रेस विधायक भी शामिल थे।

07 Jun, 20 10:31 AM

ICMR- अब तक कुल 46,66,386 सैंपल टेस्ट हुए हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) अब तक कुल 46,66,386 सैंपल टेस्ट हुए हैं, जिनमें से ​1,42,069 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में हुआ है। 

07 Jun, 20 10:04 AM

भारत में 24 घंटे में 9,971 नए मामले, 287 मौतें, कुल संक्रमितों की संख्या  2,46,628 हुई

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए और 287 मौतें हुईं। ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है।

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है, इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं। 

07 Jun, 20 09:17 AM

सर गंगा राम अस्पताल पर FIR बहुत निंदनीय है-दिल्ली मेडिकल एसोसिएश

दिल्ली मेडिकल एसोसिएश ने कहा है कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के मरीज़ों को भर्ती करने और उनका टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं और अस्पतालों को धमका रहे हैं उसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है। सर गंगा राम अस्पताल पर FIR बहुत निंदनीय है।  

07 Jun, 20 09:03 AM

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौतें हुईं

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,09,791 हुआ: AFP न्यूज एजेंसी

07 Jun, 20 08:29 AM

दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर में पुलिस आने जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रही है

07 Jun, 20 08:26 AM

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर की जा रही है गाड़ियों की चेकिंग 

पुलिस दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जून को दिल्ली बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया था। 

07 Jun, 20 08:13 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच आज सुबह लोग गाजीपुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे।

07 Jun, 20 07:15 AM

कोविड-19 मामलों की संख्या में स्पेन को पीछे छोड़ भारत बना पांचवां सबसे प्रभावित देश

भारत शनिवार (6 जून) को स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे से भी कम समय में भारत इस महामारी के मामलों की संख्या की दृष्टि से इटली और स्पेन से भी आगे निकल गया। अब अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में उससे आगे हैं। इस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार स्पेन में अब तक इस महामारी के 2 लाख 41 हजार 310 मामले सामने आ चुके हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत