लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: धारावी में कोरोना वायरस के 10 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1899

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 6, 2020 21:57 IST

Open in App

भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के खत्म होने के बाद सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है। आज इसका छठा दिन है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें दी जा रही हैं। सरकार ने इसी के तहत बेहद संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों को आठ जून से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग जोन और बच्चों के खेलने के स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2,36,657  हो चुकी है। इसमें 1,15,942  सक्रिय मामले हैं और 1,14,073 ठीक हो चुके हैं।  कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,642 हो चुकी है। 

तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

06 Jun, 20 09:56 PM

अरुणाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती शि-योमि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण आई बाढ़ में पुल बह जाने से सड़क संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बुधवार रात को आलो-मेचुका रोड पर यापिक गांव के पास आरसीसी पुल के बाढ़ में टूट कर बह जाने के बाद चीन की सीमा से सटे शि-योमि जिले का संपर्क देश के बाकी हिस्सा से टूट गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले तक लोगों की आवाजाही और आवश्यक वस्तुओं का परिवहन बुरी तरह से प्रभावित होगा क्योंकि पुल को बहाल करने में कई दिन लगेंगे।

06 Jun, 20 09:56 PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली दंपति पर लाख रुपए का इनाम है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को ‘भाषा’ को बताया कि बीजापुर जिले में आज पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने नक्सली गोपी मोडियाम (35 वर्ष) और उसकी पत्नी भारती कट्टम (32 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुंदरराज ने बताया कि मोडियाम गंगालूर एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है। यह 2002 में संगठन में भर्ती हुआ था। उन्होंने बताया कि मोडियाम के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्रों में 73 नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। इनमें पुलिस दल पर हमला, हत्या, लूट और अन्य आरोप शामिल हैं। उसपर पांच लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 2006 में मुरकीनार पुलिस शिविर पर हमला किया था। इस हमले में 11 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे। वहीं 2006 में ही पालमवाया में नक्सलियों ने हमला कर छह पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी।

06 Jun, 20 09:55 PM

केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार बस अड्डे पर लोगों के जमावड़े और निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के मामले की दिल्ली पुलिस दैनिक आधार पर जांच कर रही है और इसकी सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। गृह मंत्रालय ने शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे में दिल्ली पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों का विवरण दिया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस एक समय सीमा के भीतर जांच पूरी कर निचली अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के लिये सभी प्रयास कर रही है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने याचिकाकर्ता सुप्रिया पंडिता को गृह मंत्रालय के जवाब पर अपना हलफनामा दाखिल करने की अनुमति प्रदान करते हुये इस मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध कर दिया। सुप्रिया पंडिता ने अपनी याचिका में देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद आनंद विहार बस अड्डे और निजामुद्दीन में मरकज में लोगों के जमावड़े की घटना की सीबीआई जांच कराने सहित अनेक राहत देने का अनुरोध न्यायालय से किया है।

06 Jun, 20 09:55 PM

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका प्रयास है कि चालू वित्त वर्ष में देश में सड़क दुर्घटनाओं और उसके कारण होने वाले मृत्यु के आंकड़ों में कम से कम 25 प्रतिशत की कमी लाई जा सके। सरकारी आंकड़े के अनुसार देश में हर साल 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के राजमार्गों पर लोगों और पशुधन की मौत’ विषय पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान की ‘वीडियो कांफ्रेन्सिंग’ के जरिये शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा कि देश भर में चिह्नित किये गये करीब 5,000 दुर्घटना वाले स्थानों को ठीक करने के लिये कदम उठाये गये हैं। उन्होंने सड़कों पर होने वाली दुघर्टनाओं में जान-माल के नुकसान में कमी लाने या उसे समाप्त करने के लिये जागरूकता और शिक्षा की जरूरत पर बल दिया। गडकरी ने कहा, ‘‘देश में हर साल में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों को जीवन से हाथ धोना होता है। हमारा प्रयास है कि 31 मार्च, 2020 तक इसमें 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी लाई जाए।’’

06 Jun, 20 09:54 PM

कार्यालय में मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एएसआई दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) की चौथी बटालियन में पदस्थापित है। उन्होंने बताया कि यह पहला मामला है जब सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन के लिए किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी है। पुलिस उपायुक्त (डीएपी चौथी बटालियन) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने के लिए एएसआई को निलंबित किया गया। उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू की गयी है ।

06 Jun, 20 09:54 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना गंगरेह के अन्तर्गत एक गांव मे बिना अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किये हुए दबिश देने गये तीन सिपाहियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘थाना चिलकाना में तैनात तीन सिपाही अनुज कुमार, मोहित, और विदोष कुमार तीन दिन पूर्व बिना वर्दी के थाना गंगोह के बढ़ीमाजरा गांव मे दबिश देने गये थे, लेकिन इन सिपाहियो ने न तो अपने थानाध्यक्ष ओर न ही उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी दी थी।’’

06 Jun, 20 09:53 PM

आदिवासियों में प्रचलित झड़ती (धनवर्षा) की पूजा कराकर करोड़पति बनने की चाहत ने वनरक्षक सहित अन्य तीन लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र के वन अमले ने बाघ के नाखून, दांत व बालों से धनवर्षा के लिए बुधवार रात घने जंगल के मंदिर में पूजा करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में खवासा वन परिक्षेत्र की पुलपुला बीट में पदस्थ वन रक्षक सुनील मर्सकोले भी शामिल हैं। वन रक्षक सुनील, कंटगी (बालाघाट) से पंडा बुलाकर तीन अन्य ग्रामीणों के साथ करोड़पति बनने झड़ती (धनवर्षा) पूजा करवा रहा था। भनक लगते ही कुरई एसडीओ सहित खलासा परिक्षेत्र के अमले ने रिड्डी टेक मार्ग में नदी से करीब दो किमी अंदर घने जंगल में स्थित मंदिर में दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पंडा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

06 Jun, 20 09:25 PM

नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गयी है, वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 286 पुरुष हैं और 37 महिलाएं हैं। उसने बताया कि देश में कुल रोगियों की संख्या 3,235 हो गयी है। शनिवार को 32 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गये और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही अब तक कुल 365 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है।नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गयी है, वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 286 पुरुष हैं और 37 महिलाएं हैं। उसने बताया कि देश में कुल रोगियों की संख्या 3,235 हो गयी है। शनिवार को 32 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गये और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही अब तक कुल 365 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है।

06 Jun, 20 09:25 PM

अयोध्या प्रकरण पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में आरोपी प्रकाश शर्मा का सीआरपीसी की धारा—313 के तहत शनिवार को बयान दर्ज किया। शर्मा तीसरे आरोपी है, जिनका बयान अदालत ने दर्ज किया है। इससे पहले अदालत विजय बहादुर सिंह और गांधी यादव के बयान दर्ज कर चुकी है। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी रितंभरा, विनय कटियार और राम विलास वेदांती सहित 32 में से 29 आरोपियों के बयान सीआरपीसी की धारा—313 के तहत दर्ज होने बाकी हैं। अदालत आठ जून को अन्य आरोपियों के बयान दर्ज करना जारी रखेगी। आरोपी प्रकाश शर्मा शनिवार को अपने वकील के साथ विशेष न्यायाधीश एस.के. यादव के समक्ष पेश हुए। हर आरोपी को बयान दर्ज कराने में लगभग एक दिन का समय लग रहा है क्योंकि अदालत द्वारा तैयार किए गए करीब एक हजार सवाल प्रत्येक आरोपी से पूछे जा रहे हैं।

06 Jun, 20 09:25 PM

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रटौल अंडरपास के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक मीरपुर लोनी (गाजियाबाद) के रहने वाले थे और कार से नोएडा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार लहचौड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेत से लदे ट्रक से जा टकरायी। ट्रक पंक्चर होने के कारण सड़क पर खड़ा था। कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ खेकड़ा दिलीप सिंह ने बताया कि मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त गाजियाबाद निवासी आशु, सोनू और महेश के रूप में हुई है।

06 Jun, 20 09:25 PM

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को, लोगों से कोरोना वायरस से निपटने में अनुशासन दिखाने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। पाकिस्तान में लगभग 94,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। योजना मंत्री असद उमर ने यहां मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के जरूरी कदम उठाए जाने चाहिये, जोकि आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करना और जीवन शैली में बदलाव करना हैं। उन्होंने कहा, ''मैं सभी लोगों से पहले की तरह अनुशासन दिखाने का अनुरोध करता हूं। कई हफ्तों तक हमने देखा कि लोगों ने बहुत हद तक अनुशासन दिखाया और दिशा-निर्देशों का पालन किया, लेकिन पिछले हफ्ते ईद के बाद से ऐसा नहीं किया जा रहा।''

06 Jun, 20 08:24 PM

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मसूद अहमद खान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में व्याप्त अनिश्चितता के बीच जो श्रद्धालु वर्ष 2020 के लिये अपनी हज यात्रा रद्द करना चाहते हैं, उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया एक सांविधिक संस्था है, जो संसद के एक अधिनियम से बनी है और यह केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हिस्से के रूप में काम करता है। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि तैयारियों के लिये सिर्फ कुछ हफ्ते ही बचे हैं और हज यात्रा के लिये सऊदी अरब के अधिकारियों से कोई संचार नहीं हुआ है।

06 Jun, 20 07:57 PM

दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक शनिवार को यहां केशव पुरम में अपनी कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले। पुलिस ने बताया कि इंसपेक्टर विशाल खानवलकर (45) 1998 बैच के अधिकारी थे। वह दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई में कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शाम 4.20 बजे सूचना मिली थी कि केशव पुरम में रामपुरा मेन रोड पर एक कार में एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा है, जिसके बाद एक दल मौके पर पहुंचा। अधिकारी को पुलिसकर्मी बीजेआरएम अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि कार सुबह 11 बजे के आस-पास रामपुरा में एक दुकान के बाहर खड़ी की गयी थी। पुलिस ने बताया कि खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे जांच चल रही है।

06 Jun, 20 07:43 PM

अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत और राजधानी काबुल में शनिवार को दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदख्शां में सड़क किनारे हुए बम धमाके में 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता सनाउल्ला रूहानी ने कहा कि मृतकों में एक स्थानीय कमांडर भी शामिल हैं। इसके बाद हुयी मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी भी मारे गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि काबुल के गुल दारा जिले में भी करीब एक घंटा मुठभेड़ चली। आतंकवादियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया था जिसमें तीन अधिकारियों की मौत हो गई। इसके बाद मुठभेड़ हुयी।

06 Jun, 20 06:51 PM

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। मारवाह का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था। वर्ष 1985 से 1988 तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त रहे मारवाह बाद में झारखंड, मिजोरम और मणिपुर के राज्यपाल भी रहे। गोवा के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि मारवाह ने उत्तरी गोवा में मापुसा के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। सिंह के मुताबिक गोवा में अपने घर में गिर जाने के बाद मारवाह को तीन सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मारवाह को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ मृदु व्यवहार लेकिन दृढ़ निश्चय वाले, मृदुभाषी लेकिन कठिन कार्य को भी पूरा करने वाले सर्वोत्कृष्ट नौकरशाह। शानदार पुलिस अधिकारी एवं उत्कृष्ट प्रशासक- वेद मारवाह सर, हमने एक महान हस्ती खो दी।’’ उसने लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस अपने सबसे शानदार आयुक्तों में एक को सलाम करती है और श्रद्धांजलि देती है।’’ एक जवाब में उसने यह भी लिखा, ‘‘हमें आप बहुत याद आयेंगे, सर।’’

06 Jun, 20 06:36 PM

राज्य सरकार के उपक्रम महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने शनिवार को बताया कि उसने चक्रवात निसर्ग की वजह से ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले के कुछ हिस्सों में 1.25 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। एमएसईडीसीएल को महावितरण या महाडिस्कॉम के रूप में भी जाना जाता है। उसने एक बयान में कहा कि इसके कल्याण सर्कल कार्यालय ने चक्रवात के कारण सर्वाधिक नुकसान उठाया है क्योंकि तूफान की चपेट में आने से सर्कल में 168 बिजली के खंभे उखड़ गये और क्षेत्र में आठ ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही 32-किलोमीटर बिजली लाइनें नष्ट हो गईं।

06 Jun, 20 06:36 PM

भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,36,657 हो गए हैं। भारत में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है। देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 4,611 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

06 Jun, 20 06:19 PM

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अतरैया डेरा गांव में बाइक की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गयी। भरुआ सुमेरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीप्रकाश यादव ने शनिवार को बताया, ‘‘सीता (30) पत्नी वीर सिंह निषाद अपने गुढ़ा गांव से अतरैया डेरा सदलू निषाद के घर रिश्तेदारी में आई थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे गांव के ही बालेन्द्र ने उसे बाइक से टक्कर मार दी।" उन्होंने बताया, "परिजन घायल महिला को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लेकर आये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया है।" एसएचओ ने बताया, "मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना करने वाले बाइक सवार युवक की तलाश की जा रही है।"

06 Jun, 20 05:57 PM

दिल्ली सरकार की एक कमेटी ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर शहर के स्वास्थ्य ढांचे का इस्तेमाल केवल राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के उपचार में होना चाहिए । सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है । डॉ. महेश वर्मा के नेतृत्व वाली कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा बाहर के लोगों के लिए खुला रहा तो तीन दिन में सारे बेड भर जाएंगे। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1330 मामले सामने आए। इस तरह शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 26,000 को पार कर गयी है। संक्रमण से अब तक 708 लोगों की मौत हो चुकी है ।

06 Jun, 20 05:57 PM

गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में 7.68 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि दोनों को गुप्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, ''पालनपुर के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2-2 हजार रुपए के 382 जाली नोट बरामद किए।'' एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों हामिर पटेल और रामा पटेल अलग-अलग चार पहिया वाहनों से दीसा जाने के दौरान पालनपुर से गुजर रहे थे। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर उन्हें पालनपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर चरोतार गांव से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि एक वाहन से जाली नोटों से भरा थैला बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 489 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

06 Jun, 20 05:31 PM

मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर 11 सप्ताह के बाद सोमवार को फिर से खोला जायेगा, लेकिन मंदिर प्रबंधन से अनुमति लेने के बाद ही श्रद्धालु यहां प्रवेश और पूजा कर सकेंगे। प्रदेश की राजधानी भोपाल से 175 और आर्थिक राजधानी इंदौर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देश में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर कोरोना महामारी का संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के तहत श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक सुजान रावत ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त करने के लिए हम एक मोबाइल ऐप और एक टोल फ्री नंबर शुरु करने जा रहे हैं। केन्द्र के दिशा-निर्देशों के तहत मंदिर सोमवार से सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच फिर से खोला जायेगा।’’

06 Jun, 20 05:31 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि रेस्तरां और होटलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन केंद्र द्वारा निर्धारित एहतियाती उपायों का पालन अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को पर्यटन और परिवहन विभाग और विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक होटल संघों और परिवहन कंपनियों ने कहा कि वे सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि वह आठ जून को धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां और अन्य अतिथ्य सेवा को खोलने के लिए केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करेगी।

06 Jun, 20 05:31 PM

उत्तर प्रदेश में प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 3,135 करोड़ रुपये की लागत वाले 28 उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। योगी ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कराया और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में बिजली संकट गंभीर था और चार—पांच वीआईपी जिलों को ही बिजली मिलती थी, लेकिन अब प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है जबकि तहसील मुख्यालयों को 20 से 21 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 17 से 18 घंटे बिजली मिल रही है।

06 Jun, 20 05:29 PM

पंजाब सरकार की ओर से शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आठ जून से जब शॉपिंग मॉल खुलेंगे तो उनमें कपड़े पहनकर देखने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने पर भी मनाही होगी। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार मॉल में प्रवेश के लिये टॉकन दिया जाएगा। धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने और लंगर लगाने पर पाबंदी रहेगी। पंजाब सरकार ने आठ जून से खोले जा रहे शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां, होटलों और धार्मिक स्थलों को लेकर यह दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मॉल आने वाले लोगों के मोबाइल फोन में कोरोना वायरस अलर्ट (सीओवीए) ऐप होना चाहिये। हालांकि अगर किसी परिवार के एक सदस्य के मोबाइल में यह ऐप मौजूद होगा तो उस परिवार को मॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा। इन सभी स्थानों पर सामाजिक मेलजोल से दूरी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

06 Jun, 20 05:06 PM

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 168 किमी लंबे भद्रवाह-बासोहली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के जून के मध्य तक सामान्य यातायात के लिए फिर से खुलने की संभावना है। बीआरओ के अधिकारी प्रमोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के साथ ही बर्फ हटाने का कार्य फिर से शुरू हो गया है और बीआरओ के कर्मचारी देर शाम तक काम कर रहे हैं, ताकि राजमार्ग पर यातायात की जल्द बहाली सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि समुद्र तल से 14,600 फीट की ऊंचाई पर गुलडंडा से लेकर चत्तरगला तक मोटे जमे बर्फ को मशीनों ने सफलतापूर्वक काट दिया है, जहां बर्फ 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक जम गया था। 35 सीमा सड़क कार्य बल के कमांडर एस मूर्ति ने कहा, ‘‘हमारे जवान पूरी कोशिश कर रहे हैं। मौसम फिर से खराब हो गया है लेकिन हमारी मशीनें रुक नहीं रही हैं। हमारा ध्यान अगले कुछ दिनों में भद्रवाह को पठानकोट से जोड़ने पर है।’’

06 Jun, 20 05:05 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और लोग की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 268 हो गयी है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,908 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से 268 लोग की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 11, 318 नमूनों की जांच की गयी। पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 983 और दस-दस नमूनों के 148 पूल लगाये गये। इनमें पांच-पांच नमूनों वाले पूल में 179 पूल और दस-दस नमूनों वाले में 25 पूल कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इनकी अब अलग-अलग जांच की जाएगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष की ओर से 62, 560 लोग को फोन किया गया है जिनमें से 3,232 पृथक-वास में हैं जबकि 144 लोग संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है।

06 Jun, 20 05:05 PM

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज में बरती जा रही कथित लापरवाही गंभीर मामला है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस ‘अनैतिक प्रवृत्ति’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए पवार ने कहा, ‘‘ संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान निजी अस्पतालों द्वारा बरती जा रही लापरवाही गंभीर मामला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी अनैतिक प्रवृत्ति में शामिल ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र के स्कूलों को दोबारा खोलने के मुद्दे पर पवार ने कहा कि बच्चों को कोविड-19 के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सभी जरूरी एहतियातों के अपनाने के साथ जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा।

06 Jun, 20 05:05 PM

अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी हिमायत समूह ने कहा है कि अफ्रीकी मूल के अमेरिकी व्यक्तियों की हत्या की हालिया घटनाओं ने देश में काले लोगों के खिलाफ खौफनाक वास्ताविकता को बेनकाब कर दिया है। समूह ने कहा कि भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के कई लोग बहुत हद तक खामोश रहें और लंबे समय तक उनका मूक समर्थन रहा, लेकिन इसे अवश्य बदलना होगा। ‘इंडियन-अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने एक गोरे पुलिस अधिकारी द्वारा मिनियापोलिस में 25 मई को एक निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या और 13 मार्च को लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग अधिकारियों द्वारा अफ्रीकी मूल की 26 वर्षीय अमेरिकी महिला ब्रेवोन्ना टेलर की हत्या का जिक्र किया। समूह ने कहा, ‘‘हमें स्पष्ट करने दीजिए कि हमारा समुदाय दोष मुक्त नहीं है।’’

06 Jun, 20 04:41 PM

पश्चिम बंगाल में दो न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके मद्देनजर उनके संपर्क में आए लोगों को गृह पृथक-वास में ही रहने की सलाह ली दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शनिवार को बताया संक्रमित न्यायाधीश अलीपुर के जिला दीवानी और सत्र न्यायालय में कार्यरत हैं और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग इन दोनों न्यायाधीशों के संपर्क में आए हैं, उन्हें चिकित्सकीय जांच कराने को कहा गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वे संक्रमित हैं या नहीं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अबतक कोविड-19 के 7,303 मामले सामने आए हैं जिनमें से 4,025 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से कम से कम 294 लोगों की मौत हुई है जबकि 72 लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई है एवं वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।

06 Jun, 20 04:31 PM

यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एबिक्स इंक के साथ लंबित विलय अनुबंध को रद्द कर दिया है। यात्रा ने इसके साथ ही एबिक्स पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिये मुकदमा भी दायर किया है। यात्रा डॉट कॉम की मूल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक का अधिग्रहण करने के लिये एबिक्स इंक ने एक अनुबंध किया था। यात्रा ऑनलाइन इंक का उपक्रम मूल्य 2019 में 33.78 करोड़ डॉलर (2,300 करोड़ रुपये से अधिक) आंका गया था। यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि उसने एबिक्स के खिलाफ डेलवारे स्टेट की चासंरी अदालत में मुकदमा दायर किया है।

06 Jun, 20 04:30 PM

रूस में कोविड-19 से लगभग 200 और लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में मौतों का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 29 मई को एक दिन में सबसे अधिक 232 लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने शनिवार को बताया कि पिछले दिन इस घातक वायरस से 197 लोगों की मौत हो गई। रूस में संक्रमण के 8,855 नये मामले सामने आये हैं। रूस में अब तक इस बीमारी के 4,58,000 से अधिक मामले सामने आये हैं, जिनमें 5,725 लोगों की मौत भी शामिल है।

06 Jun, 20 04:22 PM

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की एक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कोविड-19 के उन रोगियों को अस्पतालों के अपने वार्ड में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है जिनकी स्थिति गंभीर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध इन लोगों के लिए मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। ‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डाक्टर्स’ ने पत्र में कहा है कि यदि किसी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है तो उसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए। परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में एक अलग जगह पर कोविड-19 के पीड़ितों के दाह संस्कार का उल्लेख करते हुए एसोएिसशन ने कहा कि करीबी लोगों को पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के महासचिव मानस गुमाता ने पत्र में कहा, ‘‘मृतक के करीबी लोगों को अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहने की अनुमति दी जानी चाहिए।’’

06 Jun, 20 04:19 PM

चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली के विनायकपुर गांव में शनिवार सुबह एक प्रवासी मजदूर की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया, "विनायकपुर गांव में शनिवार सुबह 25 वर्षीय युवक हेमराज का शव खेतों में पड़ा मिला। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के घाव दिखाई दे रहे हैं।" उन्होंने बताया, "वह दो हफ्ते पहले गुजरात के सूरत शहर से गांव लौटा था। उसके परिजनों ने किसी से कोई रंजिश होने से इनकार किया है।" एसपी ने बताया, "इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। कर्वी के कोतवाल को तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।"

06 Jun, 20 04:12 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं जिनमें गुजरात से आए तीन बच्चे भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात नगीना तहसील में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पांच मामले बघाला गांव के हैं जिनमें गुजरात से आए तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सीएमओ के अनुसार यहां अब तक संक्रमण के 142 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है ।

06 Jun, 20 03:45 PM

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई थी और शनिवार को आई रिपोर्ट में वह स्वस्थ पाए गए। संसदीय कार्य मंत्री के सूचना अधिकारी जयेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश खन्ना एक जून को मेरठ राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे और इस दौरान उन्होंने मरीजों से दूर से ही हालचाल पूछा था और उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली थी । उन्होंने बताया कि इसके बाद दो जून को इसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण पाए जाने के बाद वह पांच दिन से अपने घर पर एकांतवास में थे और वहीं से शासकीय कार्यों का संचालन कर रहे थे।

06 Jun, 20 03:33 PM

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता (एसएसए) और खगोल भौतिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के साथ करार किया है। अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सहमति पत्र पर इसरो के वैज्ञानिक सचिव आर उमामहेश्वरन और एरीज, नैनीताल के निदेशक दीपांकर बनर्जी ने चार जून को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हस्ताक्षर किए। इसरो ने कहा कि अंतरिक्ष में फैले मलबे से भारतीय परिसंपत्तियों को बचाने के लिए उनके प्रबंधन और अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता जरूरी है। अंतरिक्ष में वस्तुओं की निगरानी, विश्लेषण और अंतरिक्ष में मौसम का अध्ययन एसएसए में प्रमुख पहलु हैं।

06 Jun, 20 03:14 PM

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज पर केंद्र सरकार पर शनिवार को निशाना साधा। यादव ने ट्वीट किया,‘‘ सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित ‘महापैकेज’ में कितना ग़रीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मज़दूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेहड़ी-ठेले-पटरीवाले और अन्य मजबूरों के लिए है। समाज को बाँटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बटवारे का हिसाब भी दे दें ।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने बीस लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

06 Jun, 20 03:13 PM

कोल इंडिया की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) ने 2026-27 तक 10 करोड़ टन कोयला उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डब्ल्यूसीएल की तीन खानों का उद्घाटन करते हुए गडकरी ने कहा कि कंपनी की योजना अगले चार साल में 20 और खानों का विकास करने की है। इस मौके पर गडकरी ने कंपनी से कहा कि वह अपनी परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार दे। मंत्री ने कहा, ‘‘डब्ल्यूसीएल का पूंजीगत निवेश 5,300 करोड़ रुपये रहेगा। मैं कंपनी से आग्रह करूंगा कि वह स्थानीय लोगों को रोजगार देने का प्रयास करे, बेशक इसके लिए नियमों में कुछ ढील देने की जरूरत क्यों न हो।’’

06 Jun, 20 03:13 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागपुर के पास वेस्टर्न कोलफील्ड्स की अदासा कोयला खान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने इस तरह की खानों के उचित इस्तेमाल के साथ प्रदूषण के स्तर को कम करने पर जोर दिया। ठाकरे ने कहा कि यदि गुणवत्ता वाले कोयले के उत्पादन पर ध्यान दिया जाए, तो इससे देश में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि कोयला खानों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, लेकिन इसके बावजूद हमें कोयले का आयात करना पड़ता है। इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दो खानों का उद्घाटन किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

06 Jun, 20 02:58 PM

पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पास के कदीरकामम में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गई। नतीजतन, अस्पताल में 30 मरीज रह गए हैं। संक्रमित पाए गए गए तीन नए रोगियों को जिपमर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या 28 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुडुचेरी के दो मरीज तमिलनाडु के चेन्नई और सलेम के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इन सबको मिलाकर अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 60 है जबकि 47 लोग ठीक हो चुके हैं।

06 Jun, 20 02:41 PM

केरल में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच, राज्य सरकार ने वायरस के सामुदायिक प्रसार का पता लगाने के लिए सोमवार से एंटीबॉडी टेस्ट कराने का फैसला किया है। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 111 मामलों का पता चला था जो किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्थिति को ‘‘गंभीर’’ बताया। विजयन ने कहा कि राज्य में वायरस का सामुदायिक प्रसार हुआ है या नहीं, इसकी जांच के लिए एंटीबॉडी परीक्षण बड़े पैमाने पर किए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ राजन खोबरागड़े ने कहा कि ये परीक्षण आठ जून से शुरू होंगे। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह एक वैज्ञानिक आधार पर की गई निगरानी है। राज्य को आईसीएमआर के माध्यम से 14,000 किट मिली हैं और इनमें से 10,000 किट विभिन्न जिलों को दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन दिनों में और 40,000 किट आने की उम्मीद है।

06 Jun, 20 02:27 PM

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की खातिर लिए जाने वाले शुल्क की सीमा पूरे राज्य के लिए 15,000 रुपये अधिकतम तय कर दी और घोषणा की कि अस्पताल मरीजों से निर्धारित स्तर से अधिक फीस नहीं वसूल सकेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में प्रतिदिन इलाज का शुल्क 15,000 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए तथा सामान्य वार्ड में बिना लक्षण वाले तथा मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए यह अधिकतम 7,500 रूपये होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोविड-19 के उपचार शुल्क के लिए सीमा निर्धारित करने का आदेश दिया है।’’

06 Jun, 20 02:22 PM

भारत ने मलेशिया से आयातित इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है। यह कदम घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण देने के लिए उठाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जांच के बाद मलेशिया से आयातित कैलकुलेटरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। राजस्व विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि कैलकुलेटर पर 0.92 डॉलर प्रति इकाई का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है। यह पांच साल तक लागू रहेगा। डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि मलेशिया से कैलकुलेटर का आयात सामान्य कीमत से कम पर हो रहा है। इससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है और यह डंपिंग का मामला बनता है। डीजीटीआर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है। इस पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेता है। अजंता एलएलपी ने मलेशिया से आयातित कैलकुलेटर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने को आवेदन किया था। दोनों देशों के बीच 2018-19 में द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 17.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 14.71 अरब डॉलर था।

06 Jun, 20 02:19 PM

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बादल फटने के बाद आयी बाढ़-बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ वाहन बाढ़ में बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बादल फटने से डिंगला क्षेत्र का ऊपरी इलाका प्रभावित हुआ जिसके बाद आयी बाढ़ में कुछ घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि बाढ़ में ऊपरी डिंगला के मुख्य संपर्क मार्ग से दो मोटरसाइकिलें और एक कार बह गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहतकर्मी तैनात किये गए हैं।

06 Jun, 20 02:18 PM

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 35 नये मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,687 से बढ़कर 3,722 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में पिछले चार दिनों में इलाज के दौरान 75 वर्षीय महिला समेत चार मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 153 पर पहुंच गयी है।

06 Jun, 20 01:54 PM

राजस्थान में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को शुक्रवार को पदोन्नति देकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया गया। इसके तहत एडीजी (अपराध) बीएल सोनी, एडीजी (आयोजना व कल्याण) उत्कल रंजन साहू व एडीजी (पुनर्गठन व नियम) के नरसिम्हा राव को पुलिस महानिदेशक बनाया गया हैं कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किए।

06 Jun, 20 01:53 PM

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (नाइल), श्कैफलर इंडिया, एसकेएफ इंडिया, टाटा बीयरिंग और उनके अधिकारियों को प्रतिस्पर्धी नियमों का उल्लंघन करने वाला पाया। सीसीआई ने कहा कि इन सभी कंपनियों ने मोटर वाहन और औद्योगिक बीयरिंग के घरेलू बाजार में कीमतों को लेकर सांठगांठ कर प्रतिस्पर्धा कानून की धारा-3 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। आयोग ने कंपनियों और उनके संबंधित अधिकारियों को ऐसी गतिविधियां पर रोक लगाने और भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि में संलिप्त होने से रोकने के निर्देश दिए हैं। प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा-3 कंपनियों को किसी भी प्रतिस्पर्धा-रोधी समझौतों से रोकता है। हालांकि आयोग ने इसके लिए कंपनियों पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया। आयोग ने कहा कि यदि कंपनियां इस तरह की गतिविधियां रोक देती हैं तो न्याय पूरा हो जाएगा।

06 Jun, 20 01:50 PM

मिजोरम के विपक्षी दलों- जोराम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने राज्य की एक मात्र राज्यसभा सीट के वास्ते 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार जेडपीएम ने अपने महासचिव बी लालछनजोवा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने पूर्व मंत्री पी सी जोराम संग्लियाना को राज्यसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किया है। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में जेडपीएम के सात और कांग्रेस के पांच विधायक हैं।

06 Jun, 20 01:31 PM

पश्चिम बंगाल में चक्रवात से मची तबाही के बाद मरम्मत के काम से लौटे ओडिशा दमकल सेवा के 372 कर्मियों को शनिवार को दो पृथक-वास केंद्रों में भेजा गया है। विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि ओडिशा दमकल सेवा और ओडीआरएएफ के कर्मी पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से मची तबाही के बाद वहां मरम्मत कार्य की ड्यूटी पर थे। उनके लौटने पर 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास में भेज दिया गया है। इस पर पहले ही सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पृथक-वास केंद्रों में उनकी सेहत की स्थिति की निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले, राज्य सरकार ने उत्तरा में क्रुपजल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में और भुवनेश्वर में राजस्व अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में उनके लिए पृथक केंद्रों की व्यवस्था की थी।

06 Jun, 20 01:31 PM

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 मामले सामने आए, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,781 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 173 मरीजों में से 150 लोग पृथक-वास केंद्रों में हैं, जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों को रखा गया है। संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की पहचान करने के दौरान संक्रमण के 23 अन्य मामलों का पता चला। ताजा मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में सबसे अधिक 64, जाजपुर में 19, कटक और मयूरभंज में 13-13, बालासोर और बोलांगीर में 11 -11 तथा गजपति में 10 नए मामले सामने आए हैं।

06 Jun, 20 01:30 PM

राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना तीन जून की रात की है। उन्होंने बताया कि आरोपी निरंजन कुमार सात साल की बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर बच्ची को उसके घर छोड़ गया। अलवर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख के अनुसार बच्ची का मेडिकल करवाया गया जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

06 Jun, 20 01:30 PM

दिल्ली सरकार ने अब तक लगभग 8,500 बेड का इंतजाम किया है, जिनमें से करीब 45 प्रतिशत बेड अभी भरे हुए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

06 Jun, 20 01:16 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार का यह रुख ‘नोटबंदी 2.0’ है। गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सरकार लोगों और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार करके हमारी अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ नष्ट कर रही है। यह नोबंदी 2.0 है।’’ गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की वित्तीय मदद की जाए। उनका कहना है कि लोगों को खातों में अगले छह महीनों के लिए 7500 रुपये महीने भेजे जाएं और तत्काल 10 हजार रुपये दिए जाएं।

06 Jun, 20 01:15 PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र के अंर्तगत गोड़ा और डोटोमेटा गांव के मध्य बीएसएफ के जवान सुरेश कुमार ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में तैनात 157वीं बटालियन के जवानों को शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल के जवान जब शनिवार सुबह वापस लौट रहे थे तब अपने शिविर से लगभग दो सौ मीटर पहले कुमार ने खुद को गोली मार ली जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अन्य जवानों ने शव को शिविर में पहुंचाया। घटना के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

06 Jun, 20 01:14 PM

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर झारखंड में अब तक कपड़ा व्यापार का संचालन की अनुमति नहीं मिलने से कपड़ा व्यवसायियों को हो रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया है तथा इस व्यवसाय को शीघ्र प्रारंभ करने की अनुमति मांगी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कपड़ा व्यवसाइयों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से शुक्रवार को मुलाकात की और राज्य में वस्त्र दुकानों को प्रारंभ करने की अनुमति देने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एवं झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।

06 Jun, 20 01:14 PM

जिले के रामराज पुलिस थाने के अंतर्गत हशमपुर में नाले की साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घायलों में एक महिला भी शामिल है और सभी को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रामराज पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) सतेंद्र नागर के मुताबिक नाले की साफ-सफाई को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई बहस ने दो गुटों के बीच झड़प का रूप ले लिया और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया और डंडों से पीटा। एसएचओ ने बताया कि झड़प के सिलसिले में चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

06 Jun, 20 01:11 PM

एमरी विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़ रही पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण फैला सकती है। डॉ. जय वार्के ने शुक्रवार को कहा कि सामूहिक गिरफ्तारियां और गिरफ्तार लोगों को छोटे स्थानों पर रखने से कोरोना वायरस से दूसरों के संक्रमित होने का जोखिम बहुत अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि आंसू गैस, मिर्ची बम तथा अन्य रासायनिक पदार्थों के संपर्क में आने पर लोग आंखे मलते हैं, ऐसे में प्रदर्शनकारियों के संक्रमित होने का खतरा है।

06 Jun, 20 01:11 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की हृदयरोग से मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या के एक मामले में अधेड़ उम्र के कैदी संदीप को नवंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार शाम उसने बैचेनी की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जेल अधीक्षक ए.के. सक्सेना ने बताया कि हृदय संबंधी रोग के कारण अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

06 Jun, 20 01:10 PM

चीन ने एशियाई लोगों के साथ नस्लीय भेदभाव और हिंसा का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर नहीं जाने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि चीन ने यह कदम कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की जांच का समर्थन कर रहे आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाराजगी के कारण उठाया है। संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम एक नोटिस जारी कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 को लेकर चीन और एशिया के लोगों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव तथा हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए मंत्रालय सलाह देता है कि चीनी सैलानी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने से बचें।

06 Jun, 20 01:09 PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। मीडिया में आई कई खबरों में यह जानकारी दी गई। अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वहां अपने सैनिकों की तैनाती करता रहा है और वर्तमान में जर्मनी में 34,500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल और वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस फैसले के बाद से जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 25,000 तक सीमित हो सकती है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि प्रशासन इस कदम पर बीते सितंबर से विचार कर रहा है और इसका जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के फैसले से कोई लेना देना नहीं है। हाउस फॉरेन अफेयर्स समिति के अध्यक्ष एलियट एंजेल ने इसे बिना सोच विचार के लिया गया फैसला बताया। वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इस फैसले के बारे में जर्मनी को शुक्रवार तक भी सूचित नहीं किया गया था।

06 Jun, 20 12:41 PM

प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना संकट में प्राइवेट अस्पतालों ने अच्छा काम किया है, लेकिन कुछ प्राइवेट अस्पताल हैं जिन्होंने इस दौरान गलत काम किया है। कुछ प्राइवेट अस्पताल बेड होने के बाद भी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं साफ कहना चाहता हूं कि प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा। वे मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं कर सकते हैं। 

06 Jun, 20 12:41 PM

दिल्ली सरकार ने अब तक लगभग 8,500 बेड का इंतजाम किया है-स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने अब तक लगभग 8,500 बेड का इंतजाम किया है, जिनमें से करीब 45 प्रतिशत बेड अभी भरे हुए हैं। 

06 Jun, 20 12:38 PM

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संकट पर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

06 Jun, 20 12:35 PM

एसिप्टोमैटिक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करना होगा-दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक एसिप्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले मामलों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल को किसी भी हल्के या एसिप्टोमैटिक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करना होगा। 

06 Jun, 20 12:34 PM

मणिपुर में कोरोना वायरस के 143 मामले

मणिपुर में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 143 हो गई है, इसमें 91 सक्रिय मामले शामिल हैं। 

06 Jun, 20 12:33 PM

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 95 नए मामले, कुल संख्या 938

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 938 है, इसमें 521 सक्रिय मामले, 410 ठीक हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं। 

06 Jun, 20 11:46 AM

महाराष्ट्र में 33 पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत, 2,561 संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में कोई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं आया है लेकिन 2 पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत हुई है। अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 2,561 है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 33 है। 

06 Jun, 20 11:09 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 173 नए मामले, कुल 10 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 173 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,781 है, इसमें 1,167 सक्रिय मामले, 1,604 ठीक हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं। (2 मौतें अन्य कारणों से हुई हैं।

06 Jun, 20 10:58 AM

दिल्ली ED के दफ्तर में 5 लोग कोरोना संक्रमित

दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले। बिल्डिंग को कल सैनेटाइज किया गया, बिल्डिंग को कल तक के लिए सील किया गया है।

06 Jun, 20 10:45 AM

अमेरिका में कोरोना से से 1,09,042 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,09,042 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान 922 लोगों की मौत हुई है। 

06 Jun, 20 09:35 AM

कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में 9,887 नए मामले, 294 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6,642 हो गई है। 

06 Jun, 20 08:14 AM

दुनिया भर में कोरोना वायरस से  67.21 लाख लोग संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 67.21 लाख लोग संक्रमित हैं। कोविड-19 से दुनियाभर में  3.93 लाख लोगों की जान जा चुकी है भारत छठवां सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश बन चुका है। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। मौतों के लिहाज से अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत