लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: कांग्रेस किसान बिल और अध्यादेश के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू करेगी

By विनीत कुमार | Updated: September 18, 2020 20:58 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 18 सितंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 52 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक करीब 84 हजार से अधिक लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 41 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 52,14,678 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 10,17,754 है। दूसरी ओर 41,12,552 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 84,372 हो गई है। फिलहाल ये आंकड़े शुक्रवार (18 सितंबर) सुबह तक के हैं।

आज की अन्य खबरों की बात करें तो आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज इसका पांचवां दिन है। चौथे दिन कृषि से जुड़े विधेयकों पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। शिरोमणी अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और इसे राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया। पूरे मुद्दे पर विवाद हालांकि आने वाले दिनों में भी जारी रहने की आशंका है।  

बहरहाल आज की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार में ‘ऐतिहासिक’ कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने बिहार में दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का सौगात दिया है। बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। ये 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आज आ सकती है। इस पर भी नजर रहेगी। दिन भर की तमाम हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

18 Sep, 20 02:12 PM

कृषि विधेयकों पर झूठ फैलाया जा रहा है: पीएम मोदी

कृषि विधेयकों का लोकसभा में पारित होना ऐतिहासिक, यह किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच है। किसानों के लिए इतना किसी सरकार ने किया, जितना राजग ने पिछले छह साल में किया है। मेरी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उचित दाम मुहैया कराने और उनकी फसलों की सरकारी खरीद को लेकर प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

18 Sep, 20 02:09 PM

महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोविड-19 से संक्रमित

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। वह इससे संक्रमित होने वाले राज्य मंत्रिमंडल के नौवें मंत्री हैं। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राउत(63) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वे एहतियातन कोविड-19 की जांच कराएं।” इसके पहले जितेंद्र आव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), अब्दुल सत्तार (ग्रामीण विकास) और विश्वजीत कदम कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

18 Sep, 20 12:43 PM

मिजोरम में कोविड-19 के 28 नए मामले

मिजारेम में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,534 हो गए। नए मामलों में 24 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 27 लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ। उन्होंने बताया कि आइजोल जिले में 19, लुंगलेई में छह, सेरछिप में दो और कोलासिब में एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि नए मामलों में असम राइफल्स के 18 और सीमा सुरक्षा बल के छह जवान भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 585 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 57,076 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

18 Sep, 20 12:42 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,341 हो गई। वहीं, संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,466 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,714 मरीज मिले। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 688, कटक में 492 और जाजपुर में 184 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के तीन, इनमें भुवनेश्वर का एक मरीज शामिल है, केंद्रपाड़ा और पुरी में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा बरगढ़, बोलनगिर,गजपति,कटक, कंधमाल और मयूभंज में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 37,140 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,33,466 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हुई।

18 Sep, 20 12:39 PM

बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन

पीएम मोदी ने बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया। साथ में बिहार में नई रेल लाइनों व विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

 

18 Sep, 20 11:37 AM

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 810 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,283 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हुई है। अजमेर और जयपुर में दो-दो और अलवर, भरतपुर,जैसलमेर, करौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1301 हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण के 810 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,10,283 हो गयी जिनमें से 18282 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 100, कोटा में 54, उदयपुर में 49, अजमेर में 53, अलवर में 43,भीलवाडा में 38, जैसलमेर में 32 नये संक्रमित शामिल हैं।

18 Sep, 20 10:50 AM

दुबई के लिए भारत से उड़ान सस्पेंड

दुबई एयरपोर्ट ने 15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को निलंबित किया। ये 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 4 सितंबर को जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने के बार दुबई की ओर से ये कदम उठाया गया है। दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार ऐसा दूसरी बार हुआ है।

 

18 Sep, 20 10:40 AM

कोरोना अपडेट

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,424 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 52,14,677 हो गए। वहीं 1,174 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 84,372 हो गई। भारत में अभी 10,17,754 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 41,12,551 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

18 Sep, 20 09:16 AM

कोरोना टेस्ट अपडेट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि अब तक देश में 6,15,72,343 सैंपल की जांच हुई है। आंकड़े 17 सितंबर तक के है। इसमें कल यानी 17 तारीख को देश भर में 10,06,615 सैंपल की जांच हुई।

 

18 Sep, 20 08:34 AM

महाराष्ट्र में 50 IPS अधिकारियों के तबादले

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता समेत 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गुप्ता अब पुणे के नए पुलिस आयुक्त होंगे। बृहस्पतिवार शाम जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि 41 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है जबकि बाकी अधिकारियों को अभी नई तैनाती नहीं मिली है। पुणे के पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम का तबादला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष अभियान) के रूप में किया गया है।

18 Sep, 20 08:31 AM

हरसिमरत कौर का इस्तीफा मंजूर

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को हरसिमरत कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी देखेंगे। पूरी खबर पढ़ें

18 Sep, 20 08:30 AM

रेल रोको अभियान

हमने तीन कृषि विधेयकों पर 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' अभियान चलाने का फैसला किया है: सरवन सिंह पंढेर, महासचिव, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियानरेंद्र मोदीपंजाबहर्सिम्रत कौर बादलराजस्थान में कोरोनाराज्य सभालोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल