भारत और पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच आज सभी की नजरें विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ही ऐलान कर दिया था कि उन्होंने शांति की कोशिशों के तहत भारतीय पायलट को रिहा करने का फैसला किया है। हालांकि, भारत ने इसके बावजूद आतंकवाद के मुद्दे पर अपना रूख नरम नहीं करने का फैसला किया है।
भारत को कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान के खिलाफ कई मोर्चों पर लगातार सफलता मिल रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर पूरे मुद्दे पर भारत को समर्थन दिया है। पुतिन ने पुलवामा आतंकी हमले पर भी दुख जताया। बहरहाल, देश और दुनिया में आज क्या होने वाली है हलचल, हमारे साथ जानिए हर अपडेट....
02 Mar, 19 12:28 AM
दिल्लीः पालम एयरपोर्ट पहुंचे अभिनंदन
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को विशेष विमान के जरिए अमृतसर से दिल्ली लाया गया है। उनका विशेष विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां से अभिनंदन को सेना के अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में अभिनंदन का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।
01 Mar, 19 11:34 PM
पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं अभिनंदन
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का विमान अमृतसर से दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला है। इस दौरान उनके उनके माता-पिता पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। अभिनंदन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप ले जाया जाएगा।
01 Mar, 19 10:12 PM
राष्ट्र को आपके साहस पर गर्व: पीएम मोदी
अभिनंदन के वापस भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि घर में आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। वन्दे मातरम!
01 Mar, 19 09:48 PM
पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्वः शाह
अभिनंदन के वापस आने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है। वापस आने पर भारत आपके लिए खुश है।
01 Mar, 19 09:44 PM
अभिनंदन आपने हम सभी को गौरवान्वित किया
विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से लौटने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया। आपका स्वागत है और बहुत सारा प्यार।
01 Mar, 19 09:38 PM
भारतीय वायुसेना अभिनंदन को वापस पाकर खुश
दो दिन से जिस घड़ी का पूरा भारत इंतजार कर रहा था अब वह खत्म हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया है। इसके बाद अटारी-वाघा पर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को हमें सौंप दिया गया है। अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा। भारतीय वायुसेना उसे वापस पाकर खुश है।
01 Mar, 19 09:33 PM
अभिनंदन को भारत लौटते ही मेडिकल के लिए भेजा गया
अभिनंदन को भारत लौटते ही मेडिकल के लिए भेजा गया है। उसके बाद अमृतसर ले जाया जाएगा। वहां से फिर राजधानी दिल्ली लाया जाएगा।
01 Mar, 19 09:29 PM
विंग कमांडर अभिनंदन भारत की सीमा में किए प्रवेश
अभिनंदन को भारतीय सेना ने स्वागत कर भारत की बॉर्डर में प्रवेश करवाया।
01 Mar, 19 09:12 PM
विदेश मंत्रालय पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं- सूत्र
विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी में अभी और वक्त लग सकता है। पाकिस्तान जानबूझकर कानूनी प्रक्रिया में देर कर रहा है। विदेश मंत्रालय पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं: सूत्र
01 Mar, 19 08:55 PM
अब वाघा पहुंचे हैं विंग कमांडर अभिनंदन
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन अब पहुंचे हैं वाघा बॉर्डर। यानी पिछले कुछ घंटों से जो खबरें चल रही थी कि वो शाम पांच बजे ही वाघा पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि 700 मीटर भारत की सरहद से दूर हैं अभिनंदन।
01 Mar, 19 08:40 PM
पाकिस्तान की ओर से कागजी प्रक्रिया में देरी
पाकिस्तान की ओर से कागजी प्रक्रिया में अंतिम समय में देरी की जा रही है। पाकिस्तान की सेना की ओर से कोई भी बयान नहीं जारी किया जा रहा है कि कब तक कमांडर अभिनंदन को छोड़ा जाएगा।: टीवी रिपोर्ट
01 Mar, 19 08:19 PM
भारत के उच्चायोग वाघा बॉर्डर पहुंचे
भारत के उच्चायोग वाघा बॉर्डर पहुंचे हैं। खबर है कि अभी उनको रिहा करने में आधे से एक घंटे का वक्त है।
01 Mar, 19 08:00 PM
कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और झड़प में एक नागरिक की जान गयी
01 Mar, 19 07:50 PM
कागजी प्रक्रिया की वजह से हो रही है देरी
टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कागजी प्रक्रिया की वजह से विंग कमांडर के वतन वापसी में देरी हो रही है। कहा जा रहा है कि अभी उनको भारत लौटने में एक से डेढ घंटे का वक्त लगने वाला है।
01 Mar, 19 07:18 PM
केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया
केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा है, विंग कमांडर अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया। जेनेवा कन्वेंशन के तहत तनाव के दौरान अगर किसी सैनिक को पकड़ा जाता है तो उसे वापस भी किया जाता है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 1971 के बाद से हमने पाकिस्तान के 90,000 युद्धबंदियों को रिहा किया था।
01 Mar, 19 07:13 PM
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात को आठ बजे अभिनंदन को भारत को सौंपा जाएगा
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात को आठ बजे अभिनंदन को भारत को सौंपा जाएगा। टीवी चैनेले ऐसा दावा कर रही है। लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
01 Mar, 19 06:48 PM
कुपवाड़ा में मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। ये आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
01 Mar, 19 06:38 PM
ममता बनर्जी ने वायुसेना पायलट अभिनंदन की हो रही वापसी का किया स्वागत
कोलकाता, एक मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान की हिरासत में दो दिन तक रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान की हो रही वापसी का शुक्रवार को स्वागत किया।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अभिनंदन वर्धमान स्वदेश लौटने पर स्वागत है। वापसी पर स्वागत, सुखद वापसी। ’’ विंग कमांडर वर्धमान को बुधवार को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान नियंत्रण वाले क्षेत्र में तब पकड़ लिया गया था जब उनके विमान को एक शत्रु विमान ने मार गिराया था। वह पीछा करने के क्रम में अपनी विमान लेकर नियंत्रण रेखा के पार चले गये थे।पायलट का शुक्रवार को अटारी वाघा सीमा पर वापसी का कार्यक्रम है।
01 Mar, 19 06:37 PM
वाघा बॉर्डर पर मौसम खराब
वाघा बॉर्डर पर मौसम खराब, टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां अभी हल्की बारिश हो रही है।
01 Mar, 19 05:56 PM
पाकिस्तान का बीटिंग रिट्रीट समारोह हुआ खत्म
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का बीटिंग रिट्रीट समारोह खत्म हो चुका है। किसी भी वक्त अभिनंदन को भारत को सौंप सकता है पाकिस्तान।
01 Mar, 19 05:54 PM
विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने के लिए पाकिस्तान कर रहा है कागजी प्रक्रिया
विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने के लिए पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर कागजी प्रक्रिया कर रहा है।
01 Mar, 19 05:16 PM
भारतीय सेना के अधिकारी बॉर्डर के पास से करेंगे प्रेस ब्रीफ
खबरों के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन के वापस आने के बाद भारतीय सेना के अधिकारी बॉर्डर के पास से प्रेस ब्रीफ करेंगे और पूरे मामले की जानकारी देंगे।
01 Mar, 19 05:16 PM
पाकिस्तान बीटिंग रिट्रीट समारोह के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपेगा
अटारी बॉर्डर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को अमृतसर लाया जाएगा। पाकिस्तान बीटिंग रिट्रीट समारोह के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपेगा।
01 Mar, 19 04:58 PM
उधर अभिनंदन की रिहाई, इधर पाकिस्तान कर रहा है संघर्षविराम का उल्लंघन
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शाम 4:15 में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना जवाब कार्रवाई कर रही है।
01 Mar, 19 04:56 PM
विंग कमांडर अभिनंदन का हो रहा है मेडिकल टेस्ट
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्रवाई भी की जा रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया खत्न होगी। भारतीय सेना को सौंपा जाएगा अभिनंदन
01 Mar, 19 04:44 PM
अटारी-वाघा बॉर्डर के दृश्य...लोग कर रहे हैं अभिनंदन का इंतजार
01 Mar, 19 04:31 PM
थोड़ी देर में भारत पहुंचेंगे विंग कमांडर अभिनंदन...
01 Mar, 19 03:39 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद लोकसभा चुनाव समय पर होंगे: चुनाव आयोग
01 Mar, 19 02:25 PM
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलर सिंह ने कहा- द बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम (अटारी वाघा बॉर्डर पर) आज नहीं होगा। भारतीय वायु सेना की सीनियर टीम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेगी।
01 Mar, 19 01:36 PM
सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर इशारो-इशारों में हमला बोलते हुए कहा- 'अगर हम मानवता को बचाना चाहते हैं उन देशों को साफ तरीके से बताना होगा जो आतंकवाद को पनाह और फंडिग देते हैं। मैं महात्मा गांधी की जमीन से आती हूं जहां हर प्रार्थना 'शांति' शब्द के साथ खत्म होती है।'
01 Mar, 19 01:23 PM
सुषमा स्वराज ने OIC की बैठक में आतंकवाद का उठाया मुद्दा, कहा- आतंकवाद की खिलाफत किसी धर्म का विरोध करना नहीं होता। जैसे कि इस्लाम का अर्थ शांति होता है, वैसे ही अल्लाह के 99 नामों का अर्थ हिंसा नहीं होता। हर धर्म शांति सिखाता है।
01 Mar, 19 01:14 PM
OIC की बैठक में सुषमा स्वराज ने कहा- 'मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह उन देशों को संगठन है जो एक महान धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं और प्राचीनतम सभ्याताएं हैं। मैं यहा उस जमीन का प्रतिनिधिक्व कर रही हूं जो ज्ञान का पर्वत, शांति का अगुआ और भरोसे और परंपरा का स्रोत रहा है। यह कई धर्मों का घर है और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।'
01 Mar, 19 12:31 PM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। कुरैश ने साफ किया है कि बैठक में सुषमा स्वराज को बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर बुलाये जाने के विरोध में वह ऐसा कदम उठा रहे हैं।
01 Mar, 19 11:50 AM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया साफ, दोपहर में वाघा बॉर्डर के जरिये भारत भेजे जाएंगे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन।
01 Mar, 19 11:31 AM
मथुरा: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवा बैठे एयरफोर्स कोर्पोरल पंकज नौहार का शव उनके घर जरेलिया बाजना लाया गया।
01 Mar, 19 11:26 AM
अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए जमा हुए लोग...
01 Mar, 19 10:42 AM
ओडिशा में सड़क दुर्घटना अपडेट: दुर्घटना में 17 पुलिस वाले घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वैन में 33 पुलिसकर्मी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आज के बानहारपारी दौरे को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी और इसलिए ये सभी वहां के लिए निकले थे।
01 Mar, 19 10:21 AM
ओडिशा में एक ट्रक और पुलिस वैन में भिड़ंत में दो पुलसवालों की मौत, 17 लोग घायल हुए। यह घटना इसी सुबह झासुगुडा जिले के एनएच-49 पर बेलपहाड़ के करीब हुई।
01 Mar, 19 09:47 AM
शेयर बाजार के खुलने के बाद जबर्दस्त उछाल, सेसेंक्स ने 200 से ज्यादा तो निफ्टी ने भी लगाई करीब 70 अंकों की उछाल..
01 Mar, 19 09:23 AM
अटारी- वाघा बॉर्डर पर जुटने लगे लोग। विंग कमांडर अभिनंदन को आज छोड़ेगा पाकिस्तान।
01 Mar, 19 08:45 AM
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के गवाहलान, चोकस, किकेड़ और काटी पोस्ट पर सीजफायर का उल्लंघन किया। एक नागरिक के घायल होने की खबर है और वह इलाज के लिए अस्पताल में है।
01 Mar, 19 08:13 AM
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अपडेट: फायरिंग फिलहाल रोक दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। और जानकारी का अभी इंतजार है।
01 Mar, 19 08:11 AM
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़। कुपवाड़ा के हंदवाड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका।