लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः गृह मंत्री बोले-धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ एमपी सरकार लाएगी कानून, जानें क्या-क्या होंगे नियम

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: November 17, 2020 16:33 IST

गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इसको लेकर मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देप्रलोभन, बहका, बहला-फुसलाकर जबरन शादी या धर्मांतरण पर 5 साल के कठोर कारावास का प्रावधान होगा.मिश्रा ने बताया कि अधिनियम में  यह भी प्रस्तावित रहेगा कि यह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती हो.अपराध को घटित करने में सहयोग करने वालों के विरुद्ध भी मुख्य आरोपी की तरह ही आपराधिक सहभागी के रूप में कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी.

भोपालः मध्य प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बाद अब राज्य सरकार सख्त कानून बनाने जा रही है. प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इसको लेकर मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा. इसमें  प्रलोभन, बहका, बहला-फुसलाकर जबरन शादी या धर्मांतरण पर 5 साल के कठोर कारावास का प्रावधान होगा.

डा. मिश्रा ने बताया कि अधिनियम में  यह भी प्रस्तावित रहेगा कि यह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती हो.जबरन धर्मांतरण से हुए विवाह को शून्य घोषित किए जाने का भी प्रावधान किया जाएगा. जबरन धर्मांतरण के अपराध को घटित करने में सहयोग करने वालों के विरुद्ध भी मुख्य आरोपी की तरह ही आपराधिक सहभागी के रूप में कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी.

धर्मांतरण और धर्मांतरण से किए जाने वाले विवाह के 1 माह पूर्व जिला दंडाधिकारी को संबंधित व्यक्ति और धर्मांतरण कराने वाले दोनों को ही सूचना देनी होगी. नए कानून के तहत पीड़ित या उसके परिवार को पुलिस में शिकायत करना होगा. गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में इसी तरह का कानून कुछ माह पूर्व ही लागू हो चुका है. इसके बाद म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पिछले दिनों लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने को कही थी.

अगस्ताडील को लेकर कमलनाथ पर भाजपा ने साधा निशाना

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाला मामले में म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और बेटे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का नाम पूछताछ में सामने आते ही, मध्यप्रदेश भाजपा आक्रामक हो गई है. प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे  का नाम स्पष्ट लिया है.

अब कमलनाथ को सामने आकर अपने बेटे के खिलाफ आरोपों के बारे में स्थिति साफ करना चाहिए. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि आशा है कमलनाथ अब नहीं कहेंगे कि उनका राजनीतिक जीवन बेराग है. अगस्ता डील के भ्रष्टाचार के दाग से उनका दामन तार-तार हो गया है.  

गौरतलब है कि इस समय जमानत पर बाहर सक्सेना को जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित कर लाया गया था. उसकी 358 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं. एक अखबार में रपट के अनुसार राजीव सक्सेना ने अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों के द्वारा की गई. पूछताछ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का और उनके बेटे बकुल नाथ का भी नाम लिया है. इसके साथ ही राजीव सक्सेना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम भी इस घोटाले में लिया है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपाललव जिहादशिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत