सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

By भाषा | Updated: December 12, 2020 10:58 IST2020-12-12T10:58:46+5:302020-12-12T10:58:46+5:30

A worker died in a road accident | सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

बांदा (उप्र), 12 दिसंबर शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने शनिवार को बताया कि मवई गांव के बाईपास में शुक्रवार की शाम किसी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार संदीप दूबे (32) की मौत हो गयी है। वह आजमगढ़ जिले का निवासी था और यहां निर्माणाधीन बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे में बतौर मजदूर काम करता था।

उन्होंने बताया कि कार्यस्थल से लौटते समय उसकी मोटरसाइकिल में किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी है।

घटना की सूचना उसके परिजन को दे दी गयी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A worker died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे