जम्मू कश्मीर में आज सुबह सेना की एक गाड़ी पर हमला किया गया है। जिस गाड़ी पर हमला किया गया वह 55 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों के लिए प्रयोग की जाती है। यह हमला साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में हुआ। हमले में आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि वाहन को क्षति जरूर पहुंची है।
हालांकि हमला होते ही सेना के जवान तुरंत हरकत में आ गये और इलाके को घेरकर किसी दूसरे हमले को टालने के लिए हवा में गोलियां चलाया था। यह जगह, 14 फरवरी को सेना के काफिले पर हुये हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है।