लखनऊ में सवारियों से भरा एक वाहन नहर में जा गिरा। यह हादसा गुरुवार (20 जून) की सुबह इंदिरा नहर पर हुआ। जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सहित कुल 29 लोग सवार थे। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक 22 लोगों को बताया जा चुका है। हालांकि अभी भी 7 बच्चे लापता है।
बता दें कि घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए एसएसपी और एनडीआरफ टीम के लिए निर्देश जारी किया। यह जानकारी लखनऊ आईजी एसके भगत ने दी।
हालांकि हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।