कर्नाटक में ब्लैक फंगस के कुल 446 मामले सामने आए, 12 लोगों की मौत हो चुकी है: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:09 IST2021-05-24T21:09:52+5:302021-05-24T21:09:52+5:30

A total of 446 black fungus cases were reported in Karnataka, 12 people have died: Health Minister | कर्नाटक में ब्लैक फंगस के कुल 446 मामले सामने आए, 12 लोगों की मौत हो चुकी है: स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक में ब्लैक फंगस के कुल 446 मामले सामने आए, 12 लोगों की मौत हो चुकी है: स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, 24 मई कर्नाटक में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 446 मामले सामने आ चुके हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र म्यूकरमाइकोसिस रोगियों के इलाज के लिये दवा की एक हजार शीशियों की आपूर्ति कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 446 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। चार सौ तैंतीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 11 लोग घरों में पृथकवास में हैं। उन्हें भी अस्पताल भेजने के लिये कहा गया है।

सुधाकर के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है कि इस संक्रमण के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A total of 446 black fungus cases were reported in Karnataka, 12 people have died: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे