नोएडा में किशोर ने माासूम बच्चे की गला घोंट कर हत्या की

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:32 IST2021-05-12T22:32:48+5:302021-05-12T22:32:48+5:30

A teenager strangled a innocent child in Noida | नोएडा में किशोर ने माासूम बच्चे की गला घोंट कर हत्या की

नोएडा में किशोर ने माासूम बच्चे की गला घोंट कर हत्या की

नोएडा, 12 मई उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस -2 क्षेत्र के भंगेल गांव में बुधवार को ढाई साल के मासूम बच्चे की उसके पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग ने कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मरने वाले बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश की और मासूम के शोर मचाने पर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 15 साल के नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चे की पहचान अरुण के रूप में की गयी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

उन्होंने बताा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A teenager strangled a innocent child in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे