बलरामपुर, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहों का जखीरा और शस्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निरंजनपुर सुआवं नाला के निकट आम के बाग से वसीम (32) और उसके साथी छोटकउ को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहों का जखीरा और शस्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वसीम पर 11 मुकदमे और छोटकउ पर नौ मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार बरामद अवैध असलहे पंचायत चुनाव के दौरान इस्तेमाल किये जाने की आशंका थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।