प्लांट में काम कर रहे एक सेफ्टी सुपरवाइजर की संदिग्ध स्थिति में मौत

By भाषा | Published: December 16, 2020 04:26 PM2020-12-16T16:26:06+5:302020-12-16T16:26:06+5:30

A safety supervisor working in the plant died in suspicious condition | प्लांट में काम कर रहे एक सेफ्टी सुपरवाइजर की संदिग्ध स्थिति में मौत

प्लांट में काम कर रहे एक सेफ्टी सुपरवाइजर की संदिग्ध स्थिति में मौत

नोएडा, 16 दिसंबर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट में काम कर रहे एक सेफ्टी सुपरवाइजर की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।

थाना जारचा के थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने बताया, ‘‘थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में काम करते समय अमित कुंडे (25 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुंडे की मौत हृदयाघात की वजह से हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A safety supervisor working in the plant died in suspicious condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे