रविवार को अटल सुरंग से रिकॉर्ड 5,450 वाहन गुजरे,यातायात बाधित करने के लिए 15 पर्यटक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 27, 2020 23:34 IST2020-12-27T23:34:10+5:302020-12-27T23:34:10+5:30

A record 5,450 vehicles passed through the Atal tunnel on Sunday, 15 tourists arrested for disrupting traffic | रविवार को अटल सुरंग से रिकॉर्ड 5,450 वाहन गुजरे,यातायात बाधित करने के लिए 15 पर्यटक गिरफ्तार

रविवार को अटल सुरंग से रिकॉर्ड 5,450 वाहन गुजरे,यातायात बाधित करने के लिए 15 पर्यटक गिरफ्तार

शिमला, 27 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में 13,058 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे के नीचे बने अटल सुरंग को रविवार को रिकॉर्ड 5,450 वाहनों ने पार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मनाली की ओर से 2,800 वाहन सुरंग में घुसे, वहीं लाहौल की ओर से 2,650 वाहन आए। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में उद्घाटन के बाद से एक ही दिन में इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या है।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस बीच, पुलिस ने सुरंग के अंदर यातायात में बाधा डालने के लिए रविवार को दिल्ली के सात पर्यटकों सहित 15 पर्यटकों को गिरफ्तार किया और दो वाहनों को जब्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A record 5,450 vehicles passed through the Atal tunnel on Sunday, 15 tourists arrested for disrupting traffic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे