पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है: मोदी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 09:20 IST2021-08-15T09:20:46+5:302021-08-15T09:20:46+5:30

A new history of connectivity is being written in the Northeast: Modi | पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है: मोदी

पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है: मोदी

नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है और उन्होंने घोषणा की कि इस क्षेत्र के राज्यों की राजधानियों को रेल सेवाओं से जोड़ने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही वह पूर्व, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालयी क्षेत्र, तटीय क्षेत्र या आदिवासी इलाका हो, देश के कई हिस्से भविष्य में भारत के विकास के लिए एक बड़ा आधार बनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल सेवाओं से जोड़ने का काम बहुत जल्द पूरा होगा।’’ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को बांग्लादेश, म्यांमा और दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new history of connectivity is being written in the Northeast: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे