अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

By भाषा | Published: February 27, 2021 01:21 PM2021-02-27T13:21:20+5:302021-02-27T13:21:20+5:30

A new case of Kovid-19 has surfaced in Andaman | अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

पोर्ट ब्लेयर, 27 फरवरी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अबतक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,017 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण का नया मामला पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान सामने आया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में इस समय तीन उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से सभी दक्षिण अंडमान जिले के हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के दो अन्य जिले उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार कोविड-19 से मुक्त हो गए है क्योंकि इन जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 4,952 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 62 लोगों की जान गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार तक 6,451 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया है जिनमें 2,565 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 has surfaced in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे