लातेहार में स्वयंभू एक नक्सल कमांडर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:22 IST2021-02-10T21:22:15+5:302021-02-10T21:22:15+5:30

A Naxal commander self-proclaimed arrested in Latehar | लातेहार में स्वयंभू एक नक्सल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार में स्वयंभू एक नक्सल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार/मेदिनीनगर, 10 फरवरी लातेहार जिले में बुधवार को विशेष पुलिस दल ने प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के स्वयंभू कमांडर नरेश गंझू उर्फ रविकांत को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार के जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी का यह नक्सली कमांडर पुलिस की गिरफ्त में उस वक्त आया जब वह ठेकेदार रघु राम से रंगदारी टैक्स वसूलने आया था ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है। नक्सली के पास से नौ एम एम का एक पिस्तौल और उसकी निशानदेही पर 315 बोर की चार राइफलें, 303 बोर की दो राइफलें, एक देसी पिस्तौल, .32 बोर के 33 कारतूस, 315 बोर के 560 कारतूस, नौ एम एम के चार कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी खुफिया सूचना पर गिद्दी मोड़ के जंगल में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पाण्डेय के नेतृत्व में हुई ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वयंभू सबजोनल कमांडर के अन्य साथी पुलिस की भनक पाकर जंगल का लाभ उठा कर मौके से भाग गये, जिनकी तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A Naxal commander self-proclaimed arrested in Latehar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे