दिल्ली: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह कर्मचारी लापता
By वैशाली कुमारी | Updated: June 21, 2021 15:07 IST2021-06-21T15:07:22+5:302021-06-21T15:07:22+5:30
जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। वहीं आज सुबह फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फॉयर ब्रिगेड की 31 गाड़ियां मौके पर पहुंची

पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग नगर में सोमवार को सुबह जूते की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई
पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग नगर में सोमवार को सुबह जूते की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई और इसके साथ ही छह कर्मचारी के लापता होने की आशंका है। जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। वहीं आज सुबह फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फॉयर ब्रिगेड की 31 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 50 से ज्यादा फॉयर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि परिसर में पांच से छह लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में इसने पूरी फैक्ट्री को अपने शिकस्त में ले लिया।
6 लोगो के फंसे होने कि आशंका
पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने अपने बयान में कहा कि, उद्योग नगर में जूते की फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी देने के लिए हमारे पास सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर फोन आया। दमकल की 24 गाड़ियां और 15 अन्य वाहन मौके पर मौजूद हैं और हम सब आग पर काबू पाने कि पूरी कोशिश कर रहें है। परमिंदर सिंह के मुताबिक परिसर के अंदर पांच-छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं मौके पर दो एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं।
भीषण आग पर काबू पाने में लगी टीम
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें करीब 8:26 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद शुरुआत में 24 फायर टेंडर भेजे गए थे, लेकिन आग ज्यादा भीषण होने के चलते सात और वाहनों को रवाना किया गया। वहीं फायर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। आग थोड़ी बढ़ी है इसलिए आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है। इसके साथ ही अतुल गर्ग ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन कारखाने के मालिक ने बताया है कि उनके छह कर्मचारी लापता हैं और उनको फोन लगाने पर कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।