केरल में नैतिकता के नाम पर किशोर की पिटाई करने पर एक व्यक्ति धरा गया

By भाषा | Published: March 3, 2021 05:51 PM2021-03-03T17:51:14+5:302021-03-03T17:51:14+5:30

A man was beaten up in Kerala for beating a teenager in the name of morality | केरल में नैतिकता के नाम पर किशोर की पिटाई करने पर एक व्यक्ति धरा गया

केरल में नैतिकता के नाम पर किशोर की पिटाई करने पर एक व्यक्ति धरा गया

तिरुवनंतपुरम, तीन मार्च केरल बाल अधिकार आयोग ने सार्वजनिक रूप से अपनी सहपाठी के साथ घूम रहे 15 साल के एक छात्र की कथित नैतिकता के नाम पर की गयी पिटाई की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है ।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।

कन्नूर की इस स्तब्धकारी घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने प्रसारण किया। उसके बाद आयोग ने इस मामले में दखल दिया।

इस वीडियो में पन्नूर में चालक जिनीश कथित रूप से दसवीं के इस छात्र को थप्पड़ मारते हुए और पीटते हुए नजर आ रहा है।

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार आयोग के अध्यक्ष के वी मनोज कुमार ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है।

किशोर के पिता के बयान का हवाला देते हुए आयोग ने कहा कि छात्र को अपनी सहपाठी के साथ जाने को लेकर पीटा गया। दोनों स्कूल में सेंकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) मॉडल परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।

पिता ने यह आरोप भी लगाया कि दोनों पुलिस के पास गये लेकिन उसने गंभीरता नहीं दिखायी एवं दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।

पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि मामला दर्ज किया गया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man was beaten up in Kerala for beating a teenager in the name of morality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे