उप्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 15:23 IST2021-06-15T15:23:06+5:302021-06-15T15:23:06+5:30

उप्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की
बिजनौर, 15 जून उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद शव बिजनौर की एक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के देहरी जुम्मन में सुलेमान ने अपनी पत्नी रईसा के कहीं चले जाने की सूचना उसके मायके वालों दी थी। उन्होंने बताया कि मायके वालों ने शक होने पर इस संबंध में कांठ थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सुलेमान ने स्वीकार किया कि उसने 13 जून को रईसा की हत्या कर शव बिजनौर में नूरपुर क्षेत्र की एक नहर में फेंक दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।