नशे की हालत में वाहन चला रहे व्यक्ति ने सफदरजंग मकबरे के द्वार से टकराई कार

By भाषा | Published: November 23, 2020 04:40 PM2020-11-23T16:40:00+5:302020-11-23T16:40:00+5:30

A man driving a vehicle in a drunken state crashed into the car at the Safdarjung Tomb | नशे की हालत में वाहन चला रहे व्यक्ति ने सफदरजंग मकबरे के द्वार से टकराई कार

नशे की हालत में वाहन चला रहे व्यक्ति ने सफदरजंग मकबरे के द्वार से टकराई कार

नयी दिल्ली, 23 नवंबर मध्य दिल्ली में स्थित सफदरजंग मकबरे के मुख्य द्वार पर सोमवार तड़के 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी कार भिड़ा दी।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यहां रामपुर का निवासी विजय बाहरी नामक व्यक्ति कथित तौर पर नशे की हालत में कार चला रहा था।

पुलिस के अनुसार, तड़के तीन बजे के करीब लोधी रोड की तरफ से एक कार आई और सफदरजंग मकबरे के मुख्य द्वार से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि कार ने स्मारक पर लगे नोटिस बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाहरी कथित तौर पर नशे की हालत में था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

पुलिस ने कहा कि कार चलाने वाले को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि बाहरी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

आरोपी के विरुद्ध कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्मारक को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man driving a vehicle in a drunken state crashed into the car at the Safdarjung Tomb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे