खनन माफिया से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन जब्त

By भाषा | Updated: January 4, 2021 16:16 IST2021-01-04T16:16:43+5:302021-01-04T16:16:43+5:30

A dozen people associated with mining mafia arrested, eight tractor trolleys and JCB machine seized | खनन माफिया से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन जब्त

खनन माफिया से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन जब्त

बहराइच (उत्तर प्रदेश), चार जनवरी जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत वैवाही गांव से सोमवार सुबह पुलिस के खनन अभियान दल ने अवैध बालू खनन करते हुए खनन माफिया के एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया सोमवार सुबह थाना खैरीघाट के खनन अभियान दल ने वैवाही गांव में पहुंचकर चोरी से अवैध बालू खनन करते हुए एक जेसीबी व आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने बालू खनन करते हुए लखीमपुर जिले के थाना धौरहरा निवासी सादाब खान व अजय कुमार तथा बहराइच जिले के थाना नानपारा क्षेत्र के समीर अली व दिलीप कुमार, मुर्तिहा थाना क्षेत्र के प्रशान्त मौर्या व मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी करन यादव, मनीष कुमार, अखिलेश यादव, रवि यादव, सुमित वर्मा, महंत गुप्ता व सुरेन्द्र गुप्ता कुल एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सभी के खिलाफ खैरीघाट थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों से की गयी पूछताछ के आधार पर खनन माफिया के संरक्षकों की तहकीकात में लग गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A dozen people associated with mining mafia arrested, eight tractor trolleys and JCB machine seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे