सीआरपीएफ के एक जवान ने एक सहयोगी की हत्या की, एक अन्य को घायल किया

By भाषा | Updated: January 29, 2021 13:49 IST2021-01-29T13:49:46+5:302021-01-29T13:49:46+5:30

A CRPF jawan kills a colleague, injures another | सीआरपीएफ के एक जवान ने एक सहयोगी की हत्या की, एक अन्य को घायल किया

सीआरपीएफ के एक जवान ने एक सहयोगी की हत्या की, एक अन्य को घायल किया

रायपुर, 29 जनवरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर में शुक्रवार को एक जवान ने गोली चलाकर अपने एक साथी की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जवान ने बाद में अपने आप को भी गोली मारने का कथित रूप से प्रयास किया। उसकी किसी मानसिक रूग्णता का उपचार चल रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ केसलूर थानाक्षेत्र के सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया बटालियन’ के शिविर में सुबह आठ बजे यह घटना हुई।’’

उन्होंने बताया कि मानसिक समस्या के उपचार के लिए शिविर के पृथक वार्ड में भर्ती कराये गये कांस्टेबल गिरीश कुमार (25) ने अपने साथी की राइफल छीन ली एवं उस पर एवं अन्य पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें से कांस्टेबल प्रमोद कुमार सारी (27) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य कांस्टेबल संतोष वाचम (27) घायल हो गया।’’

उन्होंने बताया कि बाद में कुमार ने खुद को गोली मार ली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों घायल कर्मियों को जगदलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन्हें रायपुर लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A CRPF jawan kills a colleague, injures another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे