Punjab Election 2022: पंजाब में ईडी की छापेमारी को कांग्रेस ने बताया 'राजनीति से प्रेरित', CEC से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

By रुस्तम राणा | Published: January 20, 2022 08:04 PM2022-01-20T20:04:49+5:302022-01-20T20:04:49+5:30

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ईडी के द्वारा राजनीति से प्रेरित छापेमारी की जा रही है।  

A Congress delegation met the CEC over ED Raids today | Punjab Election 2022: पंजाब में ईडी की छापेमारी को कांग्रेस ने बताया 'राजनीति से प्रेरित', CEC से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

Punjab Election 2022: पंजाब में ईडी की छापेमारी को कांग्रेस ने बताया 'राजनीति से प्रेरित', CEC से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

Highlightsकांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलाकात कीकहा- सीएम चन्नी को बदनाम करने के लिए हो रही है छापेमारी

नई दिल्ली: पंजाब में अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने ईडी की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है। इस संबंध में गुरुवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलाकात की। 

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी, हरीश चौधरी, देवेंद्र यादव, गणेश गोदियाल, प्रणव झा, अमन पंवार और अन्य लोग शामिल थे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ईडी के द्वारा राजनीति से प्रेरित छापेमारी की जा रही है। 

साथ ही कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को उत्तराखंड सरकार की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के बारे में भी बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बैक-डेटिंग और सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर रही है।

बता दें कि ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के मोहाली व लुधियाना स्थित घरों समेत राज्य में 12 जगह छापे मारे हैं। ईडी ने चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी की लुधियाना स्थित कोठी से चार करोड़ रुपये, जबकि लुधियाना में ही उसके करीबी संदीप कुमार के घर से दो करोड़ रुपये व कुछ दस्तावेज जब्त किए। 

इस पर सीएम चन्नी ने कहा था कि मुझे फंसाने के लिए इन लोगों ने पूरी कोशिश की। मेरे रिश्तेदारों को परेशान किया गया। ईडी के अफसर जाते हुए कह गए कि पीएम का दौरा याद रखना। चन्नी ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने चमकौर साहिब की धरती पर मुगलों के ज़ुल्म सहे, मैं इनके ज़ुल्म सहूंगा चाहे वो मेरी जान ले लें।

Web Title: A Congress delegation met the CEC over ED Raids today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे