केंद्रीय गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर हवाई अड्डे पर सुविधाएं लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:10 IST2021-07-29T21:10:46+5:302021-07-29T21:10:46+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर हवाई अड्डे पर सुविधाएं लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर (मध्य प्रदेश), 29 जुलाई खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बताकर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन से अति विशिष्ट व्यक्तियों की तरह सुविधाएं लेने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
एयरोड्रम पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि हवाई अड्डा प्रबंधन के एक अधिकारी की शिकायत पर पुनीत शाह नाम के व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया, "पुनीत शाह पर आरोप है कि उसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर हवाई अड्डा प्रबंधन के अधिकारियों पर रौब गांठा और उनसे वीआईपी लाउंज में बैठने के साथ ही वाहन और अन्य सुविधाएं लीं।"
थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति पिछले पांच-सात महीने से खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर हवाई अड्डा प्रबंधन से अति विशिष्ट व्यक्तियों की तरह सुविधाएं ले रहा था।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले संदेह होने पर हवाई अड्डा प्रबंधन ने आरोपी के बारे में पता किया और उसके फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।