ईवीएम की सुरक्षा पर सवालः राजस्थान में सड़क पर लावारिस पड़ी मिली बैलेट यूनिट, दो अधिकारी सस्पेंड

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 8, 2018 10:26 AM2018-12-08T10:26:28+5:302018-12-08T10:33:34+5:30

राजस्थान के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में एक ईवीएम बैलेट यूनिट सड़क पर पड़ी मिली। देखिए वीडियो...

A ballot unit was found lying on road in Kishanganj Assembly Constituency in Rajasthan | ईवीएम की सुरक्षा पर सवालः राजस्थान में सड़क पर लावारिस पड़ी मिली बैलेट यूनिट, दो अधिकारी सस्पेंड

ईवीएम की सुरक्षा पर सवालः राजस्थान में सड़क पर लावारिस पड़ी मिली बैलेट यूनिट, दो अधिकारी सस्पेंड

राजस्थान के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में एक बैलट यूनिट सड़क पर पड़ी मिली। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद ईवीएम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में लापरवाही के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल बैलेट यूनिट को किशनगंज के स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। इससे पहले राजस्थान के आदर्श नगर से भी एक वीडियो वायरल हुआ था जहां एक बीजेपी नेता के घर के सामने ईवीएम रखी हुई दिखाई गई थी।

यह भी पढ़ेंः- बीजेपी कैंडिडेट के घर से मिला EVM, वायरल वीडियो में देखें, क्या सच में चुनाव निष्पक्ष है


छत्तीसगढ़ में हुई गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में स्ट्रांग रूम परिसर में लैपटॉप लेकर प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किया गया है। बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को दूरभाष पर भाषा को बताया कि जिला मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम परिसर में लैपटॉप लेकर प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने उमापति तिवारी, विजय मरकाम और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान में मिली थी एक और ईवीएम

राजस्थान में सात दिसम्बर को विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि बीजेपी के एक उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर ईवीएम मशीन पाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के नेता अंकित लाल ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। जिस वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है।

गौरतलब है कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को अच्छी तादाद में भारी उत्साह के साथ 72.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब परिणाम 11 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: A ballot unit was found lying on road in Kishanganj Assembly Constituency in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे