हरियाणा से 328 बसों में 9992 श्रमिक पहुंचे उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार ने दिए 10 से 15 लाख क्षमता वाले क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश

By सुमित राय | Published: April 27, 2020 04:18 PM2020-04-27T16:18:16+5:302020-04-27T16:20:11+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हर जनपद में 15 से 25 हजार की क्षमता के क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश दिया है।

9992 workers have come to our UP in 328 buses, says Additional Chief Secretary Home Awnish Awasthi | हरियाणा से 328 बसों में 9992 श्रमिक पहुंचे उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार ने दिए 10 से 15 लाख क्षमता वाले क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsहरियाणा से 328 बसें आई हैं, जिसमें 9992 श्रमिक उत्तर प्रदेश आए।यूपी में 10 से 15 लाख क्षमता के क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है।उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में अब तक 1955 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, इस कारण कई राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार अपने हरियाणा में फंसे 9992 मजदूरों 328 बसों के द्वारा वापस लाई है। अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मजदूरों का मेडिकल टेस्ट किया जा चुका है।

अवनीश अवस्थी ने बताया, "हरियाणा से कल 328 बसें आई हैं, कल 9992 श्रमिक हमारे प्रदेश में आए हैं, इनका मेडिकल टेस्ट हो चुका है।" उन्होंने आगे बताया, "हर जनपद में 15 से 25 हजार की क्षमता के क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है। इस प्रकार प्रदेश में लगभग 10 से 15 लाख लोगों की क्षमता के क्वारंटीन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में अब तक 1955 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और राज्य में 31 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 335 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश में आ चुके हैं करीब 28 हजार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 27892 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 872 लोगों की मौत हो चुकी है और 6184 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में 20835 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 9992 workers have come to our UP in 328 buses, says Additional Chief Secretary Home Awnish Awasthi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे