जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 99 नए मामले
By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:47 IST2021-11-03T20:47:08+5:302021-11-03T20:47:08+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 99 नए मामले
श्रीनगर तीन नवंबर जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस के 99 नए रोगी मिले और किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 3,32,457 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4438 पर स्थिर है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से जम्मू क्षेत्र से 18 रोगी मिले हैं जबकि बाकी के संक्रमित कश्मीर क्षेत्र से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 48 नए मामले मिले हैं जिसके बाद गांदरबल में 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 946 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में म्यूकॉरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के 49 मामलों की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।