हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 941 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 10, 2021 21:11 IST2021-04-10T21:11:59+5:302021-04-10T21:11:59+5:30

941 new cases of Kovid-19 in Himachal Pradesh, 12 more patients died | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 941 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 941 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

शिमला, 10 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 941 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,114 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,102 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा में सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत हुई। इसके बाद शिमला और उना में तीन-तीन तथा कुल्लू और हमीरपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण से मरनेवाले मरीजों में सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं। इन सभी की उम्र 44-88 के बीच में थी।

उन्होंने बताया कि इस बीच 358 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,671 हो गई। राज्य में 5,223 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 941 new cases of Kovid-19 in Himachal Pradesh, 12 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे