महाराष्ट्र में Covid के नए केस 9170, अंतिम 11 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि, अलर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2022 09:52 PM2022-01-01T21:52:45+5:302022-01-01T21:55:22+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने पर फिलहाल चर्चा नहीं चल रही है। आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एक दिन पहले कहा था कि ‘नये लॉकडाउन का दौर’ नजदीक आ रहा है, लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे।

9170 new cases covid maharashtra increase corona virus cases in last 11 days alert | महाराष्ट्र में Covid के नए केस 9170, अंतिम 11 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि, अलर्ट

 मौजूदा हालात में ओमीक्रोन और डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के मामलों का पता लगाना महत्वपूर्ण है।

Highlightsलॉकडाउन लगाने पर अभी चर्चा नहीं हो रही है।अभी हमने सामाजिक समारोहों पर कुछ पाबंदियां लगायी हैं। ऑक्सीजन के उपभोग पर गौर करते हुए पाबंदियों के बारे में फैसला लेगी।

मुंबईः महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 9,170 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले आये मामलों की तुलना में 1,103 अधिक है, वहीं सात और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। महाराष्ट्र में 2021 के अंतिम 11 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है। राज्य में ओमीक्रोन के छह नये मामले भी सामने आये हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को सामने आये मामलों की संख्या 5,368 थी और 22 मौतें हुईं थी। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 66,87,991 हो गए। उन्होंने कहा कि वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1,41,533 हो गई है।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि अबतक राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पवार ने कहा, ‘‘हमने विधानमंडल का सत्र छोटा किया। अबतक 10 से अधिक मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

सभी नववर्ष, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के उत्सव में शामिल होना चाहते हैं, यह बात ध्यान रखें कि वायरस का नया स्वरूप (ओमीक्रोन) तेजी से फैल रहा है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है और कुछ राज्यों ने रात का कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं।’’

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आये

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,94,089 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है और प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,533 है । विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 497 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 34 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और इसी के साथ कुल 7,94,089 संक्रमितों में से अब तक 7,83,059 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 39,468 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 10,24,38,430 कोरोना रोधी टीके की खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Web Title: 9170 new cases covid maharashtra increase corona virus cases in last 11 days alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे