अहमदाबाद, 25 दिसम्बर गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 910 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,40,105 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,268 पहुंच गई है।
इसके अनुसार इस महामारी से दिन के दौरान 1,114 और लोग स्वस्थ हुए हैं। कोविड-19 से अब तक 2,25,206 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अभी राज्य में 10,631 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।