लाइव न्यूज़ :

आईटीएटी में 90 हजार अपील लम्बित, सदस्यों के 36 खाली पद भरने की प्रक्रिया जारी

By भाषा | Updated: June 22, 2019 15:31 IST

आईटीएटी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी सभी पीठों में फिलहाल कुल 90,000 अपील लम्बित हैं। सरकार ने इन पीठों के लिये न्यायिक सदस्यों और लेखा सदस्यों के हालांकि कुल 126 पद स्वीकृत कर रखे हैं। लेकिन वर्तमान में इन पदों पर केवल 90 सदस्य काम कर रहे हैं।"

Open in App

आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीपी भट्ट ने शनिवार को कहा कि अधिकरण के सदस्यों के 36 खाली पद भरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिये केंद्र सरकार से सतत बातचीत जारी है। आईटीएटी की देशभर की पीठों में फिलहाल कुल 90,000 अपील लंबित हैं। न्यायमूर्ति भट्ट ने आईटीएटी की इंदौर पीठ के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान इस अर्ध न्यायिक इकाई में ई-कोर्ट सुविधा का औपचारिक लोकार्पण किया।

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1969 में स्थापित इंदौर पीठ इस सुविधा के माध्यम से जबलपुर और अन्य शहरों में आईटीएटी की संचालित पीठों से जुड़ सकेगी जिससे लम्बित अपीलों के निपटारे में मदद मिलेगी। आईटीएटी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी सभी पीठों में फिलहाल कुल 90,000 अपील लम्बित हैं। सरकार ने इन पीठों के लिये न्यायिक सदस्यों और लेखा सदस्यों के हालांकि कुल 126 पद स्वीकृत कर रखे हैं। लेकिन वर्तमान में इन पदों पर केवल 90 सदस्य काम कर रहे हैं।"

न्यायमूर्ति भट्ट ने बताया कि आईटीएटी की विभिन्न पीठों में सदस्यों के इन 36 खाली पदों के भरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिये सरकार से लगातार बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आगामी तीन से छह महीने में ये खाली पद भर जायेंगे।" न्यायमूर्ति भट्ट ने कहा कि वैसे तो देश के 27 स्थानों पर आईटीएटी की 63 पीठ स्वीकृत हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी और अन्य वजहों से फिलहाल इनमें से केवल 44 पीठ कार्यरत हैं।

आईटीएटी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अधिकरण को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा देश के पांच-छह अन्य शहरों में सर्किट पीठ के गठन के लिये सरकारी मंजूरी मिली है। आईटीएटी की स्थायी पीठों के सदस्य इन सर्किट पीठों में सुनवाई के लिये समय-समय पर पहुंचेंगे और अपीलों का निपटारा करेंगे।

उन्होंने कहा, "हमें भोपाल और करनाल में भी सर्किट पीठों के गठन के प्रस्ताव मिले हैं।" कार्यक्रम में आईटीएटी के मुंबई क्षेत्र के उपाध्यक्ष जीएस पन्नू भी मौजूद थे जो अधिकरण की ई-कोर्ट परियोजना से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के जरिये आईटीएटी की विभिन्न पीठों और दूर-दराज के केंद्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इससे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित होगा और लम्बित अपीलों के जल्द निपटारे में मदद मिलेगी। 

टॅग्स :आयकर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

कारोबारIncome Tax Payment: इनकम टैक्स UPI से भरना है बिल्कुल आसान, घर बैठे आसानी से करें फाइल

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबारIncome Tax: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! ITR फाइल करने के बाद गलतियों के लिए नहीं मिलेगा नोटिस, गलती जल्द होगी ठीक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत