दिल्ली में कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए, चार और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: June 27, 2021 17:42 IST2021-06-27T17:42:57+5:302021-06-27T17:42:57+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए, चार और रोगियों की मौत
नयी दिल्ली, 27 जून दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,934 हो गई। इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 24,965 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत रह गई है। वहीं, 14.7 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के इस साल सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 54,297 आरटीपीसीआर जांचों समेत 74,198 जांच की गईं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या शनिवार को 1,598 थी, जो घटकर 1,568 रह गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।